सोनीपत: दिल्ली विधानसभा चुनाव में जहां आम आदमी पार्टी को प्रचंड जीत मिली है. वहीं दूसरी तरफ देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस दिल्ली में अपना खाता तक नहीं खोल पाई. कांग्रेस खराब प्रदर्शन पर पार्टी के पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रतिक्रिया दी है.
गोहाना पहुंचे पूर्व कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ये कड़वी सच्चाई है. दोनों बार कांग्रेस खाता नहीं खोल पाई. हमें दिल्ली में संगठन को मजबूत करने की जरूरत है. शाहीन बाग वाले मुद्दे पर सवाल पूछने पर कांग्रेस पूर्व सांसद ने सवाल को नजरअंदाज कर दिया.