हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिल्ली की जनता के फैसले का दीपेंद्र हुड्डा ने किया स्वागत, कहा- ये कड़वी सच्चाई जैसा - कांग्रेस की हार पर दीपेंद्र हुड्डा

गोहाना पहुंचे पूर्व कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ये कड़वी सच्चाई है. दोनों बार कांग्रेस खाता नहीं खोल पाई. हमें दिल्ली में संगठन को मजबूत करने की जरूरत है.

deependra singh hooda
पूर्व कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा

By

Published : Feb 11, 2020, 7:25 PM IST

सोनीपत: दिल्ली विधानसभा चुनाव में जहां आम आदमी पार्टी को प्रचंड जीत मिली है. वहीं दूसरी तरफ देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस दिल्ली में अपना खाता तक नहीं खोल पाई. कांग्रेस खराब प्रदर्शन पर पार्टी के पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रतिक्रिया दी है.

गोहाना पहुंचे पूर्व कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ये कड़वी सच्चाई है. दोनों बार कांग्रेस खाता नहीं खोल पाई. हमें दिल्ली में संगठन को मजबूत करने की जरूरत है. शाहीन बाग वाले मुद्दे पर सवाल पूछने पर कांग्रेस पूर्व सांसद ने सवाल को नजरअंदाज कर दिया.

दिल्ली की जनता के फैसले का दीपेंद्र हुड्डा ने किया स्वागत, कहा- ये कड़वी सच्चाई जैसा

ये भी पढ़िए:दिल्ली विधानसभा चुनावः हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज बोले, ये मुफ्तखोरी की जीत है

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा ये हकीकत है कि कांग्रेस पिछली बार भी दिल्ली विधानसभा में अपना खाता नहीं खोल पाई थी और इस बार भी खाता नहीं खोल पाई है. जनता का फैसला का हम स्वागत करते हैं और जल्द ही इस पर एक मंथन मीटिंग बुलाई जाएगी. मीटिंग में दोनों बार सीट ना मिलने पर चर्चा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details