हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'हरियाणा सरकार मूलभूत मेडिकल सुविधाएं देने में भी नाकाम रही है' - deependra hooda news

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि हरियाणा सरकार मेडिकल में मूलभूत सुविधाएं नहीं दे रही है. गोहाना में तो कांग्रेस के टाइम मेडिकल कॉलेज से लेकर गोहाना नागरिक अस्पताल तक अपग्रेड किया गया था.

deependra hooda on poor medical facilities in haryana
deependra hooda on poor medical facilities in haryana

By

Published : Jul 27, 2020, 6:45 PM IST

सोनीपत:गोहाना नागरिक अस्पताल में चारपाई पर व्यक्ति का शव ले जाने का मामला अब तूल पकड़ चुका है. विपक्ष ने हरियाणा में मेडिकल सुविधाओं को लेकर सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी चारपाई पर शव ले जाने के मामले में बीजेपी सरकार पर हमला बोला है.

क्या बोले दीपेंद्र हुड्डा?

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि हरियाणा सरकार मेडिकल में मूलभूत सुविधाएं नहीं दे रही है. गोहाना में तो कांग्रेस के टाइम मेडिकल कॉलेज से लेकर गोहाना नागरिक अस्पताल तक अपग्रेड किया गया था.

सांसद दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि कांग्रेस शासनकाल में गोहाना के अंदर महिला मेडिकल कॉलेज खुलवाने का काम किया गया और गोहाना नागरिक अस्पताल को अपग्रेड किया गया था, लेकिन हरियाणा सरकार मूलभूत सुविधाएं नहीं दे रही.

दीपेंद्र ने कहा कि मीडिया से पता चला कि जिस तरह से गोहाना नागरिक अस्पताल में चारपाई पर शव को ले जाने की बात सामने आई है. ऐसी बातें दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और जल्द से जल्द नागरिक अस्पताल में व्यवस्था को सुधारना चाहिए.

कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने भी लिया था संज्ञान

2 दिन पहले गोहाना के दौरे पर रहे कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने भी इस मामले में संज्ञान लिया था. उन्होंने कहा था कि गोहाना नागरिक अस्पताल के शव गृह के अंदर मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा. लेकिन हैरानी की बात ये है कैबिनेट मंत्री के बोलने के बाद भी अभी तक स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है.

ये भी पढ़ें-क्या होती है प्लाज्मा थेरेपी और ये क्यों है कोरोना मरीजों के लिए जरूरी? यहां समझें पूरी थ्योरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details