हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक सीट जीतने के लिए पीएम ने बनारस से ज्यादा यहां की थी रैली: दीपेंद्र

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने पीएम मोदी और हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के लिए रोहतक लोकसभा चुनाव इतना मुश्किल था कि उन्हें तीन बार यहां रैली करनी पड़ी थी. इतनी रैली तो बनारस में भी नहीं की थी.

deepender singh hooda
deepender singh hooda

By

Published : Sep 4, 2020, 6:56 PM IST

सोनीपत: बरोदा में कांग्रेस पार्टी आने वाले उपचुनाव की तैयारियों के लिए जोर-शोर से उतर चुकी है. सरकार की नाकामी को जनता के बीच जाकर कांग्रेस के कार्यकर्ता बता रहे हैं. बरोदा विधानसभा भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ माना जाता है और इस गढ़ को बचाने के लिए अब दीपेंद्र सिंह हुड्डा प्रचार की कमान संभाल चुके हैं.

बरोदा विधानसभा के उपचुनाव से पहले दौरे कर रहे कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने 2019 लोकसभा में हुई अपनी हार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि रोहतक लोकसभा सीट जीतने के लिए पीएम मोदी ने तीन रैली की थी. इतनी रैली तो उन्होंने बनारस में भी नहीं की थी. कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा शुक्रवार को गांव आवली में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.

दीपेंद्र हुड्डा ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, देखें वीडियो

इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में रोहतक, सोनीपत सीट पर सभी की नजरें थी. उन्होंने कहा कि हमको हराने के लिए बीजेपी सरकार ने साम दाम दंड भेद के सभी हथकंडे अपनाए और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी तीन बार रोहतक रैली करने के लिए पहुंचे थे. इतना तो वे अपने लोकसभा क्षेत्र बनारस में भी नहीं गए थे.

ये भी पढ़ें- तीन टांगों पर खड़ी हरियाणा सरकार कभी भी लड़खड़ा सकती है- दीपेंद्र हुड्डा

ABOUT THE AUTHOR

...view details