चरखी दादरी: पूर्व कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने गोहाना की अनाज मंडी का दौरा किया. इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी. धान की खरीद ना होने से निराश किसानों को दीपेंद्र हुड्डा ने आश्वासन दिया कि सरकार को हम धान का एक-एक दाना खरीदने के लिए मजबूर कर देंगे.
दीपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर निशाना
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हर सीजन की तरह इस सीजन में भी खरीद नहीं हो रही है. जिसके कारण बेबस किसान अपनी फसल को औने-पौने दामों पर बेचने के लिए मजबूर हैं. यही हाल बाजरा और कपास का है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या वजह है कि पिछली बार 2014 में भी बीजेपी सरकार के शपथ लेते ही धान का भाव पिट गया था और इस बार भी शपथ लेते ही धान का भाव पिट गया?
'किसानों के साथ करेंगे आंदोलन'
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पूरे प्रदेश की मंडियों में हा-हाकार मच गया है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि धान की खरीद सही ढंग से हो, किसानों को पूरा भाव मिले, नहीं तो किसानों के साथ जो आंदोलन करना पड़ेगा वो करेंगे और विधानसभा से लेकर सड़कों तक लड़ाई लड़ेंगे. बता दें कि हरियाणा विधानसभा का सत्र 4 नवंबर से शुरू हो रहा है.
विधानसभा में लड़ेंगे लड़ाई- दीपेंद्र
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सत्र के पहले दिन से ही किसानों के मुद्दे को विधानसभा में उठाया जाएगा और लड़ाई लड़ी जाएगी. दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सरकार की विफलता के कारण औने-पौने भाव में अपनी फसल बेचने को मजबूर किसानों को तुरंत बोनस दिया जाए.
बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर निशाना
सरकार पर सवाल उठाते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पूरे हरियाणा प्रदेश का किसान खट्टर सरकार की अनदेखी का शिकार हो रहा है. दीपेन्द्र हुड्डा ने बताया कि मंडियों में धान की ढेरियों पर मायूस बैठे किसानों ने कहा कि हुड्डा के राज में जीरी गई जहाज में, बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार के राज में जीरी गई ब्याज में.