सोनीपत: कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सोमवार को बरोदा हलके के गांव जवाहरा से बरोदा उपचुनाव के प्रचार का बिगुल बजाया. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बरोदा हलके के गांव जवाहरा में उप चुनाव के पहले दौरे में भारी जनसमूह के बीच बीजेपी-जेजेपी सरकार पर जमकर वार किए. वहीं दीपेंद्र हुड्डा के इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ाई गई.
लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि साढ़े 6 साल के दौरान भाजपा की सरकार में न तो किसान को दाम मिला, न युवाओं को काम मिला और ना ही मजदूरों और गरीबों को सम्मान मिला. सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री या कोई भी मंत्री बरोदा हलके की सुध लेने नहीं आया और अब वही लोग बरोदा के विकास के झूठे दावे कर रहे हैं.
दीपेंद्र ने आरोप लगाया कि जिस समय देश और प्रदेश कोरोना के साथ जंग लड़ रहे थे उस वक्त बीजेपी और जेजेपी की सरकार शराब घोटाला कर रही थी, रजिस्ट्री घोटाला कर रही थी और लोगों की भलाई करने के बजाय लूट खसूट में लगी हुई थी. वे अपने गोहांड में अपने बुजुर्गों और भाइयों से समर्थन हासिल करने के लिए आए हैं और उन्हें उम्मीद है कि पूरा गांव इस बार उपचुनाव में उनका समर्थन करेगा.