हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना: दीनबंधु छोटूराम विचार समिति ने कृषि कानूनों के खिलाफ निकाली पद यात्रा - किसान प्रदर्शन कृषि कानून बिल सोनीपत

दीनबंधु छोटूराम विचार समिति ने गांव सिवानका और छतेरा में पदयात्रा निकालकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही गांव के लोगों को कृषि कानूनों के बारे में भी बताया.

Deenbandhu Chhoturam vichar Committee gohana
Deenbandhu Chhoturam vichar Committee gohana

By

Published : Feb 20, 2021, 5:05 PM IST

सोनीपत: तीन कृषि कानून के विरोध में लगातार किसान दिल्ली के सभी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं और हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में महा पंचायतों का आयोजन किया जा रहा है. इस बीच गोहाना के समाजसेवी संगठन दीनबंधु छोटूराम विचार समिति ने अब गांव-गांव में घूमकर कृषि कानूनों का विरोध में किसानों को जागरूक करने का निर्णय लिया है.

दीनबंधु छोटूराम विचार समिति ने कृषि कानूनों के खिलाफ निकाली पद यात्रा

दीनबंधु छोटूराम विचार समिति ने गांव सिवानका और छतेरा में पदयात्रा निकालकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही गांव के लोगों को कृषि कानूनों के बारे में भी बताया. दीनबंधु सर छोटू राम विचार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि किसान पैदल यात्रा सिवानका गांव से शुरू हुई है.

ये भी पढ़ें- पूर्व सीएम ओपी चौटाला की रिहाई वाली याचिका दिल्ली हाई कोर्ट के डिवीजन बेंच को ट्रांसफर

ये यात्रा गांव छतेरा में पहुंची है. दीनबंधु छोटूराम विचार समिति ने छतेरा गांव में विश्राम किया है. ये यात्रा दीनबंधु छोटू राम की प्रतिमा पर माला चढ़ाकर खत्म की. यात्रा का मुख्य उद्देश्य यही था कि लोगों को बताया जा सके कि सरकार द्वारा लगाए गए कृषि कानून किसानों के कितने हित में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details