सोनीपत: तीन कृषि कानून के विरोध में लगातार किसान दिल्ली के सभी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं और हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में महा पंचायतों का आयोजन किया जा रहा है. इस बीच गोहाना के समाजसेवी संगठन दीनबंधु छोटूराम विचार समिति ने अब गांव-गांव में घूमकर कृषि कानूनों का विरोध में किसानों को जागरूक करने का निर्णय लिया है.
दीनबंधु छोटूराम विचार समिति ने गांव सिवानका और छतेरा में पदयात्रा निकालकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही गांव के लोगों को कृषि कानूनों के बारे में भी बताया. दीनबंधु सर छोटू राम विचार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि किसान पैदल यात्रा सिवानका गांव से शुरू हुई है.