सोनीपत: खरखौदा के दीनबंधु छोटूराम कुश्ती अकादमी में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस प्रतियोगिता में लड़कों के मुकाबलों में 61 किलो वर्ग में झज्जर के मोहित ने पहला, करनाल के नवजोत ने दूसरा और झज्जर के ही रोहन ढूल ने तीसरा स्थान हासिल किया.
जबकि 70 किलो ग्राम भार वर्ग में सोनीपत के सुशील ने पहला, झज्जर के अमरपाल ने दूसरा और रोहतक के मनीष ने तीसरा स्थान हासिल कियाच. वहीं 79 किलो में सोनीपत के पूनित ने पहला, रोहतक के विक्की ने दूसरा और पानीपत के गुरमाल सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया. 92 किलो में सोनीपत के सुनील कुमार ने पहला, सोनीपत के ही सचिन ने दूसरा, झज्जर के मोहित ने तीसरा स्थान पाया. वहीं 125 किलो ग्राम भार वर्ग में झज्जर के विशाल ने पहला, चरखी दादरी के प्रत्यक्ष ने दूसरा और झज्जर के दिनेश धनखड़ ने तीसरा स्थान हासिल किया.
वहीं लड़कियों के मुकाबलों में 50 किलो ग्राम भार वर्ग जींद की मिनाक्षी ने सोनीपत की हन्नी कुमारी को मात दी, हिसार की कीमत ने तीसरा स्थान पाया. जबकि 55 किलो गाम में हिसार की अंजू ने रोहतक की सीतो को हराया, रोहतक की निकिता ने तीसरा स्थान पाया. 59 किलो में सोनीपत की अंजली ने पहला, भिवानी की पुष्पा ने दूसरा और करनाल की संजू देवी ने तीसरा स्थान पाया.