सोनीपत: दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के शोध की गुणवत्ता को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने लगी है. विश्वविद्यालय की शोध की गुणवत्ता को देखते हुए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने प्रदेश का एकमात्र क्यूआईपी (क्वालिटी इंप्रूवमेंट प्रोग्राम) सेंटर डीसीआरयूएसटी मिला है. क्यूआईपी के तहत डीसीआरयूएसटी को 20 पूर्णकालिक शोधार्थी मिलेंगे.
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद तकनीकी कॉलेज के शिक्षकों को अनुसंधान और पीएचडी करवाने के लिए प्रोत्साहन प्रदान करती है. एआईसीटीई शिक्षण संस्थानों की अनुसंधान की गुणवत्ता व आधारभूत ढांचे को परखने के बाद ही क्यूआईपी सेंटर प्रदान करती है.
एआईसीटीई के मापदंडों पर खरा उतरने के बाद डीसीआरयूएसटी, मुरथल क्यूआईपी सेंटर दिया गया. एआईसीटीई सीमित संख्या में ही क्यूआईपी सेंटर देती है. क्यूआईपी सेंटर मिलने के बाद विश्वविद्यालय के 10 विभागों को 20 पूर्णकालिक शोधार्थी मिलेंगे, जो विश्वविद्यालय की विभिन्न प्रयोगशालाओं में अनुसंधान का कार्य करेंगे. इससे शोध के क्षेत्र में विश्वविद्यालय की ख्याति राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हो जाएगी.