हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पश्चिमी यमुना लिंक नहर सोनीपत में मिला युवक का शव, सिर में लगी है गोली - सोनीपत में मिला युवक का शव

सोनीपत में पश्चिमी यमुना नहर लिंक से एक शव बरामद (Youth Committed Suicide in Sonipat) किया गया है. मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है. शव के पास से ही पुलिस को एक पिस्तौल और गोली का खोखा मिला है.

सोनीपत में युवक ने किया आत्महत्या
सोनीपत में युवक ने किया आत्महत्या

By

Published : Nov 18, 2022, 8:56 PM IST

सोनीपत: गांव ककरोई के पास पश्चिमी यमुना लिंक नहर (Western Yamuna Link Canal Sonipat) में युवक का शव बरामद किया गया है. युवक के सिर में गोली लगी है. मृतक के पैर नहर के अंदर और आधा शरीर नहर के बाहर पड़ा मिला. पुलिस ने मौके से ही पिस्तौल और गोली का एक खोल बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस को मौके से शराब, शीतल पेय और पानी की बोतल मिली है. मिली जानकारी के अनुसार कल देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि गांव ककरोई के पास नहर किनारे एक युवक का शव पड़ा है. सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. वहां युवक का शव आधा पानी में पड़ा था. युवक के नीचे पॉलिथीन मिली है. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर जांच की तो युवक की पहचान मूलरूप से वेस्ट रामनगर सेक्टर-27 थाना क्षेत्र के रहने वाले अभिषेक (21) के रूप में हुई.

जांच में पता लगा कि युवक के सिर पर गोली लगी है. पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला तो उसके पैरों के पास ही पिस्तौल मिली है. साथ ही एक गोली का खोल मिला है. पुलिस ने उन्हें भी कब्जे में लेकर एफएसएल की टीम को बुलाकर सुबूत जुटाए. इस मामले की जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि नहर पर युवक का शव मिला है, जिसके सिर में गोली मारी गई है.

शव के पास ही एक पिस्तौल और गोली का खोखा बरामद हुआ है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. मामले में गहनता से जांच की जा रही है. परिजनों ने हमें शिकायत दी है कि मृतक काफी लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली है. जिस पिस्तौल से उसने आत्महत्या की उसका कोई भी रिकॉर्ड परिजनों के पास में नहीं है. बरामद हथियार अवैध था.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के जींद में पति-पत्‍नी और बेटे ने अलग-अलग कमरों में फांसी लगाकर की आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details