हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गन्नौर में संदिग्ध अवस्था में मिला एक 25 वर्षीय युवक का शव - गन्नौर संदिग्ध अवस्था युवक शव मिला

गन्नौर में एक 25 वर्षीय युवक संदिग्ध हालत में शव मिला है. शव पर किसी भी तरह के निशान नहीं है. पुलिस को शव के पास से एक आधार कार्ड मिला है, जिससे परिजनों से संपर्क साधने की कोशिश कर रही है.

Dead body of youth found in suspicious condition in Ganaur
Dead body of youth found in suspicious condition in Ganaur

By

Published : Jun 28, 2020, 1:32 PM IST

सोनीपत: जिले के गन्नौर में एक 25 साल के युवक की संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई. ये शव जीटी रोड पर बड़ी गांव के रजवाहे के पास संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ मिला है. राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी. जांच अधिकारी एएसआई सुशील कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं. उन्होंने बताया कि शव को देखने से ऐसा लग रहा है कि युवक की मौत किसी बीमारी के चलते अचानक हुई है.

पुलिस को मृतक के पास से एक आधार कार्ड भी मिला है. जिस पर युवक का नाम असम निवासी सन्नी बताया जा रहा है. पुलिस युवक के आधार कार्ड से मिली जानकारी के बाद उसके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में रखवा दिया है.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने तैयार किया मास्टर प्लान

ABOUT THE AUTHOR

...view details