सोनीपत: जिले में अपराध बेलगाम होता हुआ नजर आ रहा है और सोनीपत पुलिस अपराधियों के सामने बेबस नजर आ रही है. सोनीपत में शनिवार देर शाम एक बार फिर हत्या से सनसनी फैल गई. गांव ककरोई और महलाना से गुजरने वाली माइनर पर 22 से 23 साल के युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ मिला.
मिली जानकारी के अनुसार युवक के शरीर पर चोट के गहरे निशान थे. ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद सोनीपत सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. शुरुआती जांच में ये सामने नहीं आया है कि युवक की हत्या कैसे की गई है.