हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में अपराध बेलगाम! माइनर के पास मिला युवक का शव, हत्या की आशंका - sonipat man dead body found

सोनीपत में हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है. ताजा मामला सोनीपत के ककरोई और महलाना गांव के पास से सामने आया है. यहां माइनर के पास एक युवक का शव बरामद हुआ है. शुरुआती जांच में ये मामला हत्या का लग रहा है.

Dead body of man found near minor in sonipat
Dead body of man found near minor in sonipat

By

Published : Jun 20, 2021, 6:49 AM IST

Updated : Jun 20, 2021, 9:51 AM IST

सोनीपत: जिले में अपराध बेलगाम होता हुआ नजर आ रहा है और सोनीपत पुलिस अपराधियों के सामने बेबस नजर आ रही है. सोनीपत में शनिवार देर शाम एक बार फिर हत्या से सनसनी फैल गई. गांव ककरोई और महलाना से गुजरने वाली माइनर पर 22 से 23 साल के युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ मिला.

मिली जानकारी के अनुसार युवक के शरीर पर चोट के गहरे निशान थे. ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद सोनीपत सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. शुरुआती जांच में ये सामने नहीं आया है कि युवक की हत्या कैसे की गई है.

माइनर के पास मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

ये भी पढ़ें-सोनीपत में दिनदहाड़े दुकानदार पर फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

सोनीपत सदर थाना प्रभारी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि गांव ककरोई और महलाना से होकर गुजरने वाली माइनर पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है. युवक के शरीर पर चोट के गहरे निशान हैं और अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. शुरुआती जांच में ये हत्या का मामला लग रहा है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

ये भी पढे़ं-सरपंच हत्याकांड: जेल में रची गई थी हत्या की साजिश, जानें पूरा मामला

Last Updated : Jun 20, 2021, 9:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details