सोनीपत: जिले के दीपालपुर गांव के खेत में एक शख्स का शव मिलने से सनसनी फैल गई. परिजनों के मुताबिक शख्स की बेरहमी से हाथ पैर तोड़ कर हत्या की गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवाया.
मृतक की पहचान गांव असावरपुर निवासी कपिल के रूप में हुई है. वहीं पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. ये तस्वीरें गांव दीपालपुर के खेतों की है. कपिल के परिजनों ने बताया कि वो गुरुवार को अपने दोस्तों के साथ घर से आया था और सुबह उन्हें उसकी मौत की सूचना मिली है.