हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

20 वर्षीय मानसी तीन दिन से थी लापता, अब गांव के ही तालाब में मिला शव - gohana women murdered

20 वर्षीय युवती मानसी का अपने ही गांव के बने तालाब में शव मिला है. जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. मृतक मानसी 3 दिन से गांव से लापता थी, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज थी.

dead body of a 20 year old girl found in gohana
dead body of a 20 year old girl found in gohana

By

Published : Jul 6, 2020, 7:18 PM IST

सोनीपत:गोहाना में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन लूट-हत्या जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं और बदमाश बेखौफ होकर ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला गोहाना के बिधल गांव का है.

20 वर्षीय युवती मानसी का अपने ही गांव के बने तालाब में शव मिला है. जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. मृतक मानसी 3 दिन से गांव से लापता थी. परिवार वाले लगातार खोज के लिए इधर-उधर जा रहे थे और पुलिस भी मानसी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश करने में जुटी थी, लेकिन पुलिस को सूचना मिली कि गांव के तालाब में मानसी का शव मिला है.

20 वर्षीय मानसी तीन दिन से थी लापता, अब गांव के ही तालाब में मिला शव

ये भी पढ़ें-गोहाना: कार चालक की हत्या मामले में चार गिरफ्तार

मृतक मानसी के पिता सुखबीर का कहना है कि 3 दिन पहले हम खेतों में गए हुए थे. शाम को मानसी ने पड़ोस में रहने वाली महिला से फोन लिया और कहा मेरे पापा के पास फोन कर रही हूं, लेकिन फोन किसके पास किया पता नहीं. तब से ही मानसी गायब थी. इसके बाद मानसी के पिता ने गोहाना सदर थाना में गुमशुदगी की मामला दर्ज कराया.

वहीं सोमवार सुबह ही गांव वालों ने सूचना दी कि मानसी का शव गांव के बने तालाब में मिला है. गोहाना सदर प्रभारी जयपाल का कहना है मृतक मानसी बी.ए फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी और सोनीपत टिका राम कॉलेज में पढ़ती थीय 3 दिन पहले उसके पिता सुखबीर ने गुमशुदगी की रिपोर्ट सदर थाना में दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि एफएसएल टीम मौके पर बुलाई गई है और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही मामले जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details