सोनीपत: खरखौदा के सैदपुर में सड़क किनारे युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला. सुबह जब पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और शवगृह भिजवाया. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
सैदपुर चौकी इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि बुधवार को समय करीब सुबह 9 बजे सूचना मिली थी कि खरखौदा दिल्ली रोड सैदपुर सरकारी स्कूल के पास रोड के पास एक अज्ञात युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली है. युवक की उम्र लगभग 26 वर्ष बताई जा रही है.