हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में गुंडागर्दी: ढाबे को बुलडोजर से तोड़ किया मालकिन का अपहरण, जमकर मचाया उत्पात - सोनीपत में जमीन विवाद

सोमवार को सोनीपत में दबंगों ने ढाबे को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त (dabangs demolished shiv shankar dhaba) कर दिया. ढाबे में लूटपाट कर दबंग ढाबा मालकिन का अपहरण कर ले गए. उन्होंने पार्किंग में खाड़ी कारों में भी तोड़फोड़ की.

dabangs demolished shiv shankar dhaba
dabangs demolished shiv shankar dhaba

By

Published : Oct 31, 2022, 7:48 PM IST

सोनीपत: सोमवार को बहालगढ़ में शिव शंकर ढाबा पर दबंगों ने जमकर हंगामा किया. दबंगों ने बुलडोजर चलाकर ढाबे को गिरा (dabangs demolished shiv shankar dhaba) दिया और आग लगा दी. वहां पर खड़ी दर्जनभर गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की और कई गाड़ियों को उठकर ले गए. इतना ही दबंगों ने ढाबे मालकिन का अपहरण कर लिया और मारपीट कर उसे खेत में फेंक दिया. इसके साथ ही दबंगों ने ढाबे से सवा दो लाख रुपये की नकदी समेत लाखों रुपये के आभूषण लूट लिए. दबंगों ने पार्किंग में खड़ी कारों के कागजात को भी काउंटर से निकालकर आग लगा दी.

ये पूरा विवाद ढाबे पर स्वामित्व और खाली कराने को लेकर बताया जा रहा है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घायल ढाबा मालकिन को अस्पताल में भर्ती कराया. जींद जिले की सफीदों तहसील के गांव बहादुरगढ़ के रहने वाले विकास सिंह ने थाना पुलिस को बताया कि वो बहालगढ़ में शिव शंकर ढाबा का संचालन कर रहे हैं. उनके साथ में छिछड़ाना गांव की सुमन भी साझ़ीदार हैं. इस ढाबा को उन्होंने गांव चौहान जोशी के रहने वाले अनूप कुमार से किराए पर लिया हुआ है. उनका किराये का एग्रीमेंट दो साल पहले समाप्त हो गया था. उसके बाद से ढाबा को खाली करने का मामला न्यायालय में विचाराधीन है.

सोनीपत में गुंडागर्दी: ढाबे को बुलडोजर से तोड़ किया मालकिन का अपहरण, जमकर मचाया उत्पात

रविवार रात में ढाबा के मालिक अनूप के लड़के राजू, बिरजू, सुनील, रामनिवास और राजेंद्र अपने गांव के दर्जनभर व्यक्तियों को लेकर पहुंचा. उन्होंने पहुंचते ही बुलडोजर से ढाबे (shiv shankar dhaba in bahalgarh) में तोड़फोड़ शुरू कर दी. ढाबा को नष्ट करने के साथ ही वहां से ट्रैक्टर-ट्रॉली, दो फ्रिज, एक स्कूटी, एक बुलेट मोटरसाइकिल को ले गए. वहां पर खड़ी अन्य दर्जनभर गाड़ियों में तोड़फोड़ कर डाली. उन्होंने अलमारी से सवा दो लाख रुपये, दो जोडे पायजेब, चार कड़े, कानों के झुमके, 17 तोले की चैन, पांच अंगुठी और मोबाइल लूट लिए. इसके साथ ही पार्किंग में खड़ी कारों के कागजात काउंटर से निकालकर आग लगा दी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय 2 लोगों की मौत, परिवार ने की कार्रवाई की मांग

दबंगों ने ढाबे का जरूरी सामान भी जला दिया. दबंगों ने अवैध हथियार लहराए और कई राउंड फायरिंग की, जिससे वहां पर भगदड़ मच गई. विकास सिंह ने पुलिस को बताया कि आरोपी ढाबे से सुमन को खींचकर अपने साथ ले गए. सुमन घायल और बदहवास स्थिति में खेतों में पड़ी मिली. उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दौरान पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस के मुताबिक जमीन को लेकर ये विवाद था. मालिक ने ढाबे पर आगजनी की घटना को भी अंजाम देने का प्रयास किया है. वहीं गाड़ी और स्कूटी को भी तोड़ा गया है. इस मामले में पांच नामजद सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ लूटपाट और आगजनी समेत कई धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details