हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में सिलेंडर ब्लास्ट होने से मकान में लगी आग, महिला समेत दो बच्चे झुलसे - सोनीपत में मकान में आग

सोनीपत में सिलेंडर ब्लास्ट होने से मकान में आग लग गई. इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग झुलस गए. जिसमें महिला और दो बच्चे शामिल हैं. तीनों को इलाज के लिए खानपुर पीजीआई रेफर किया गया है.

cylinder blast in sonipat
cylinder blast in sonipat

By

Published : Jun 3, 2023, 1:42 PM IST

सोनीपत में सिलेंडर ब्लास्ट होने से मकान में आग लग गई. इस हादसे में महिला और दो बच्चे झुलस गए. आनन-फानन में तीनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा गया. जहां तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें खानपुर पीजीआई रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि घरेलू सिलेंडर से गैस लीक हो रही थी. जैसे ही महिला ने गैस चूल्हा जलाने की कोशिश की तो धमाके साथ घर में आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली की उसने मकान को चपेट में ले लिया.

आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. ये पूरा मामला सोनीपत की धानक बस्ती का बताया जा रहा है. आग की वजह से मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत की धानक बस्ती में सन्नी नाम के शख्स के घर में घरेलू गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई. आग लगने के कारण सन्नी की पत्नी मंजू, पुत्री सुबिक्षा और बेटा केशव झुलस गए हैं.

ये भी पढ़ें- कैथल में सिलेंडर ब्लास्ट: एक ही परिवार के पांच लोग झुलसे, एक ही हालत गंभीर

जिन्हें इलाज के लिए सोनीपत के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. वहीं आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की वजह से घर में रखा सामान जलकर राख हो गया. वहीं आगजनी की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details