सोनीपत:गोहाना के बरोदा गांव में एक व्यक्ति के खाते से साइबर ठग ने 42 हजार रुपये निकाल लिए. बताया जा रहा है कि एक साइबर ठग ने बैंककर्मी बनकर पीड़ित के पास फोन किया और उससे गूगल-पे चालू करने के नाम पर ओटीपी नंबर पूछकर उसके खाते से 42 हजार रुपये निकाल लिए. जब राशि निकलने का मैसेज आया तो पीड़ित को ठगी का पता लगा. जिसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी, पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
बरोदा गांव के रहने वाले अजमेर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके पास 15 जून की सुबह करीब 11 बजे एक व्यक्ति का फोन आया था, फोन करने वाले ने खुद को बैंक कर्मी बताया था, बैंककर्मी बनकर उससे कहा कि वो उसके मोबाइल में गूगल-पे चालू कर देगा, जिससे उसे पैसों के लेनदेन में दिक्कत नहीं आएगी. वो उसकी बातों में आ गया.
वहीं ठग ने बातों ही बातों में पीड़ित से उसका खाता नंबर पूछ लिया और खाता नंबर लेने के बाद उसके मोबाइल पर आया ओटीपी नंबर भी पूछ लिया. जिसके बाद पीड़ित के खाते से 42 हजार रुपये निकाल लिए. वहीं खाते से पैसे निकलने के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी, वहीं पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस साइबर ठग का पता लगाने में जुट गई है.
ये भी पढ़िए:कोरोना अपडेट: लगातार दूसरे दिन मिले 500 से ज्यादा केस, अब तक 130 की मौत
बता दें कि सोनीपत में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, पुलिस प्रशासन साइबरों ठगों का पता लगाने की तमाम कोशिश कर रही है, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पा रही है, आए दिनों लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं. बीते 17 दिनों में अब तक ठगी के 10 मामले सामने आ चुके हैं. जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है.