सोनीपत: साइबर ठगी के मामले जिले में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ठग महिलाओं को पहले अपने झांसे में फंसाते हैं और फिर उनके न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी देकर उनसे ठगी करते हैं. इससे पहले ठगों ने एक निजी यूनिवर्सिटी में तैनात महिला कर्मी से भी न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी देकर ठगी की थी. अब ये सोनीपत से दूसरा मामला सामने आया है.
सोनीपत में ठगों ने एक महिला को गूगल मैप पर फाइव स्टार रेटिंग देने का काम दिया. इसके बदले महिला को 3 हजार रुपये भी दिए गए. फिर ठगों ने महिला को अपने झांसे में लेकर उससे 5 लाख 50 हजार की ठगी कर ली. जनाकारी देते हुए पीड़ित महिला ने बताया कि 12 मई को उसके व्हाट्सएप पर मैसेज आया. मैसेज में उसे कहा गया कि गूगल मैप पर जाकर फाइव स्टार रेटिंग देनी है.
पीड़ित ने बताया कि उसे हर रेटिंग के बदले 50 रुपये दिये गये. इसके बाद उसे टेलीग्राम पर लिंक भेजा गया और बात करने के लिए कहा गया. महिला ने बताया कि इसके लिए उसकी आईडी भी बनाई गई और से शुरुआत में 3 हजार का फायदा भी हुआ. ठगों ने उसके एसबीआई खाते में पैसे भी ट्रांसफर किए. इसके बाद उसे अलग-अलग टास्क पूरा करने और टास्क के बदले 30 से 40 प्रतिशत कमीशन देने की बात बोलकर झांसे में लिया गया.
महिला को झांसे में लेकर उसे अलग-अलग खातों में 5 लाख 50 हजार ट्रांसफर करवाए गए. महिला ने बताया कि अपराधियों ने उसे अपने जाल में इस तरह फंसा लिया कि वो एक के बाद उनके पास पैसे भेजने लगी. जब महिला ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उसकी न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी देने लगे. साथ ही और अधिक पैसे की मांग करने लगे. महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को दिया. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-सोनीपत में महिला को नौकरी का झांसा देकर ठगों ने लूटे 16 लाख रुपये, फोटो वायरल करने की भी दी धमकी