हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में एसीपी के रीडर से साइबर ठगी, फर्जी वाट्सऐप ग्रुप बनाकर परिचितों से मांगे पैसे - सोनीपत एसीपी के रीडर से साइब ठगी

सोनीपत जिले में साइबर अपराधियों (Cyber Crime in Sonipat) ने एक पुलिसकर्मी से ही ठगी कर ली. पीड़ित पुलिसकर्मी सोनीपत एसीपी का रीडर है. मामले की शिकायत सोनीपत सेक्टर 27 थाने में दर्ज कराई गई है.

Cyber ​​fraud with Sonipat ACP reader
सोनीपत एसीपी के रीडर से साइब ठगी

By

Published : Apr 7, 2023, 10:41 AM IST

सोनीपत: जिले में साइबर ठगी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ठगों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि उनके हाथ अब पुलिसकर्मियों तक पहुंच गए हैं. ऐसा ही मामला सोनीपत जिले से सामने आया है, जहां अपराधियों ने सोनीपत एसीपी के रीडर को अपनी ठगी का शिकार बना लिया. ठगों ने पहले उसकी मेल आईडी हैक की ओर फिर फर्जी व्हाट्सऐप एकाउंट बनाकर उसके दोस्तों से 55 हजार रुपये ऐंठ लिये. जिसके बाद सेक्टर 27 थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है.

जानकारी के अनुसार आजाद सिंह सहायक पुलिस कमिश्नर का नायब रीडर है. वह अपने फोन में डबल सिम प्रयोग करता है. फोन पर ही वो जीमेल का भी इस्तेमाल करता है. आरोप है कि 6 मार्च को उसकी मेल आईडी को हैक कर लिया गया. जिसके बाद मेल से उसके कॉन्टेक्ट निकाल कर ठगों ने उसकी फोटो का इस्तेमाल कर एक whatsapp ग्रुप बनाया और उसके रिश्तेदारों साथ ही जान-पहचान वालों से 55 हजार रुपये ले लिए.

ये भी पढ़ें-Cyber Fraud in Rohtak: PGIMS के डॉक्टर के साथ साइबर फ्रॉड, बैंक अकाउंट चालू करने के नाम पर 5 लाख की ठगी

पीड़ित रीडर आजाद सिंह ने बताया कि उसका फर्जी व्हाट्सऐप एकाउंट बनाया गया जो अभी भी सक्रिय है. पीड़ित के मुताबिक ठगों ने नेवी कोस्ट गार्ड मे नायब सूबेदार उसके चचेरे भाई प्रदीप से दो बार 15-15 हजार रुपये अकाउंट में ट्रांसफर कराये. साथ ही उसके दोस्त राकेश से 15 हजार रुपये व शिव वर्मा से 10 हजार रुपये मांगे गए. ठगों ने सारी राशि गूगल पे के जरिए अपने अकाउंट में ट्रांसफर कराई. फिलहाल सेक्टर 27 पुलिस थाने में ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-क्या आप भी साइबर ब्लैकमेलिंग का शिकार हो रहे हैं तो यह खबर पढ़ें ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details