हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

निजामुद्दीन जमात से नहीं ली कोई सीख, गोहाना सब्जी मंडी में लोगों का जमावड़ा

गोहाना की सब्जी मंडी से सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. यहां भारी संख्या में लोग सब्जी खरीदने पहुंचने. वहीं ज्यादातर लोग बिना मास्क के ही घूमते दिखाई दिए.

gohana vegetable market
gohana vegetable market

By

Published : Apr 2, 2020, 10:51 AM IST

Updated : Apr 2, 2020, 11:01 AM IST

सोनीपत: दिल्ली के निजामुद्दीन में जमात से कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैलने का मामला सामने आने के बाद भी गोहाना की सब्जी मंडी ने सबक नहीं लिया और बगैर सोशल डिस्टेंसिंग के ही यहां पर वेंडर एक दूसरे के पास भीड़ में खड़े होकर सब्जी खरीद रहे हैं.

दिल्ली में जमात के बाद कोरोना वायरस के मामले बढ़ चुके हैं. कुछ ऐसा ही गोहाना में भी हो सकता है. सब्जी मंडी में भीड़ के कारण कब कौन लोग संक्रमित हो जाए यह पता नहीं लगेगा. यह तस्वीरें इन लोगों की लापरवाही बयां कर रही है. वहीं प्रशासन से इस मामले में बात की तो मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी ने कैमरे के सामने बोलने से ही मना कर दिया.

निजामुद्दीन जमात से नहीं ली कोई सीख, गोहाना सब्जी मंडी में लोगों का जमावड़ा.

ये भी पढ़िए:लॉकडाउनः किसानों को नहीं मिल रहे मजदूर और न आ रही मशीनें, कैसे कटेगी फसल ?

सब्जी मंडी के दुकानदार बिजेंद्र ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग यहां पर कुछ लोग नहीं रखते लेकिन बचने की कोशिश पूरी करते हैं. सोशल डिस्टेंसिंग सब्जी मंडी में नहीं चलता क्योंकि यहां पर परचून की दुकान नहीं है. वेंडर सब्जी की दुकानों पर पूरा भाव तोल होने के बाद ही सब्जी खरीदते हैं और बाद में जाकर बाहर भेजते हैं.

गोहाना की सब्जी मंडी से सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं.

गोहाना सब्जी मंडी में प्रशासन की नाक के नीचे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और कोरोना वायरस को पैर पसारने के लिए पूरी जगह दी रही है. अगर ये सब जल्दी बंद नहीं किया गया तो कोरोना से चल रही जंग और लंबी होती चली जाएगी.

ये भी पढ़िए:चंडीगढ़ में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने

Last Updated : Apr 2, 2020, 11:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details