हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना में लगातार हो रही बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता

गोहाना में लगातार हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. तेज आंधी के साथ हुई बारिश से फसल बर्बाद हो गई है. पढ़ें पूरी खबर...

crop damage by rain in gohana
crop damage by rain in gohana

By

Published : Mar 27, 2020, 8:59 PM IST

Updated : Mar 27, 2020, 9:11 PM IST

सोनीपत:उत्तरी हरियाणा में ठंडी हवा चलने के साथ तेज बारिश हुई. इस बारिश से किसानों का काफी नुकसान हो रहा है. बारिश पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही है जिसकी वजह से आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है. इस बारिश से सरसों और गेहूं की फसल में काफी नुकसान है. अगर बारिश नहीं थमी तो अन्नतादा को ज्यादा परेशानी हो सकती है.

इस बारे में जब गोहाना निवासी जगदीश से बात की गई तो उन्होंने कहा कि तेज आंधी के साथ आई बारिश से गेहूं की फसल में ज्यादा नुकसान हुआ है. इस बारिश से किसानों को ज्यादा नुकसान उठाना पड़ेगा. पिछले काफी समय से लगातार बारिश हो रही है. दूसरी तरफ कोरोना वायरस से सभी लोगों को नुकसान हो रहा है.

बारिश से परेशान गोहाना के लोग, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं-LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी

गोहाना निवासी संदीप का कहना है कि गांव में जितनी भी फसल खड़ी है. इस बारिश से सभी की फसल को नुकसान होगा. लगातार हो रही इस बारिश ने किसानों को भुखमरी की कगार पर पहुंचा दिया है. किसानों को फसल की उचित कीमत भी नहीं मिल पा रही है. सरकार इस बार फसल को देरी से खरीदेगी तो किसान अगली फसल कैसे लगाएगा.

Last Updated : Mar 27, 2020, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details