हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना में करनाल पुलिस और बदमाश की मुठभेड़, 1 लाख का इनामी 'मच्छर' ढेर - गोहाना ताजा खबर

मारे गए बदमाश का नाम इकरार उर्फ मच्छर था. जिसे जानलेवा हमले के मामले में 10 साल की सजा भी हो चुकी थी, लेकिन वो जमानत पर बाहर चल रहा था.

gohana karnal police encounter
1 लाख का इनामी 'मच्छर' ढेर

By

Published : Feb 9, 2021, 7:14 AM IST

सोनीपत:गोहाना से 10 किलोमीटर दूरी पर भैंसवान चौकी के पास करनाल सीआईए-2 की टीम ने 1 लाख के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. बदमाश पर करीब ढाई महीने पहले घरौंडा थाना क्षेत्र में बल्हेड़ा गांव के एक व्यक्ति की हत्या का आरोप था.

मुठभेड़ के बाद बदमाश के शव को पानीपत के जिला अस्पताल में रखा गया है. वहीं पुलिस कार्रवाई में जुटी है. बदमाश का नाम इकरार उर्फ मच्छर था. जिसे जानलेवा हमले के मामले में 10 साल की सजा भी हो चुकी थी, लेकिन वो जमानत पर बाहर चल रहा था.

1 लाख का इनामी 'मच्छर' ढेर

1 लाख का इनामी 'मच्छर' ढेर

करनाल पुलिस ने इकरार के ऊपर 1 लाख रुपये का इनाम भी था. जानकारी के मुताबिक इकराम पर 6 मुकदमे दर्ज हैं. इकरार ने 2 महीने पहले गांव के ही प्रधान की हत्या की थी, जिसके बाद से वो फरार चल रहा था.

ये भी पढ़िए:पंचकूला में मुख्य मार्गों पर नहीं खुल सकेंगे शराब के ठेके, विधानसभा स्पीकर ने दिए आदेश

बरोदा थाना प्रभारी मदन सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि हाईवे 709 पर पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हुई है. मौके पर जाकर देखा तो एक बदमाश ढेर मिला. करनाल पुलिस ने इस एनकाउंटर को अंजाम दिया. इकरार उर्फ मच्छर नाम का बदमाश ढेर हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details