हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के इस श्मशान में लगा शवों का ढेर, पुजारी बोला- ऐसा भयानक मंजर कभी नहीं देखा - सोनीपत श्मशान घाट लाश ढेर

शमशान घाट के पुजारी आकाश की मानें तो पिछले एक हफ्ते से हर रोज 10 से 12 मरीजों का कोरोना के नियमों के तहत दाह संस्कार यहां हो रहा है, जबकि बीते रोज यहां 14 शवों का अंतिम संस्कार कोरोना नियमों के तहत किया गया है.

sonipat corona death rate increase
हरियाणा के इस श्मशान में लगा शवों का ढेर

By

Published : Apr 23, 2021, 3:58 PM IST

सोनीपत:हरियाणा में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी रोज बढ़ रहा है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को हरियाणा में 55 मरीजों की कोरोना से मौत हुई थी. एक साथ हो रही इतनी मौतों की वजह से श्मशान में भी रोजाना से कई गुना ज्यादा अंतिम संस्कार हो रहे हैं.

सोनीपत के सेक्टर 15 में बने श्मशान घाट में भी कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या भी एक दम से बढ़ गई है. यहां पिछले एक हफ्ते से हर रोज औसतन 10 से 12 शवों का दाह संस्कार किया जा रहा है, लेकिन सोनीपत स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ये अधिकतर मरीज दिल्ली या अन्य जिलों से ताल्लुक रखते हैं, जोकि यहां सोनीपत में निजी अस्पतालों में भर्ती हुए थे.

हरियाणा के इस श्मशान में लगा शवों का ढेर

हर रोज 10-12 शवों का अंतिम संस्कार

शमशान घाट के पुजारी आकाश की मानें तो पिछले एक हफ्ते से हर रोज 10 से 12 मरीजों का कोरोना के नियमों के तहत दाह संस्कार यहां हो रहा है, जबकि बीते रोज यहां 14 शवों का अंतिम संस्कार कोरोना नियमों के तहत किया गया है. पुजारी ने कहा कि ऐसी हालत उसने पहले कभी नहीं देखी थी और ना ही इतने शवों का अंतिम संस्कार एक दिन में उसने कराया है.

वहीं सोनीपत के सीएमओ जेएस पुनिया ने बताया कि सोनीपत के निजी अस्पतालों में दिल्ली और अन्य जिलों से भी कोरोना मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं. ऐसे में जिन मरीजों की मौत हो रही है, उनमें अधिककर बाहर के लोग हैं. जिसके चलते श्मशान घाटों में इतने शव जल रहे हैं.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में शाम 6 बजे से ये बाजार होंगे बंद, शराब ठेके के लिए भी जारी नए निर्देश

सीएमओ जेएस पुनिया ने बताया कि पिछले 24 घंटों में जिले से कोरोना वायरस के 928 नए केस सामने आए हैं. जिनके बाद जिले में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 23670 हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details