हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिगान टोल प्लाजा पर गोरक्षकों ने पिकअप को पकड़ा, बोले- सब्जियों की आड़ में ले जाया जा रहा था गौमांस - भिगान टोल प्लाजा

सोनीपत के भिगान टोल प्लाजा पर गौ रक्षकों ने सब्जियों से भरी पिकअप को पकड़ लिया. गौरक्षकों का दावा है कि पिकअप में सब्जियों के नीचे गौमांस को दिल्ली ले जाया जा रहा था.

beef smuggling in sonipat
beef smuggling in sonipat

By

Published : Jun 3, 2023, 12:45 PM IST

सोनीपत: भिगान टोल प्लाजा पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया जब गोरक्षकों ने पंजाब से आ रही सब्जियों की पिकअप को टोल प्लाजा पर रोक लिया. गो रक्षकों के मुताबिक इस पिकअप गाड़ी में सब्जियों के नीचे गाय के मांस को दिल्ली ले जाया जा रहा था. जैसे ही इस बात की जानकारी गौ रक्षकों को लगी तो उन्होंने भिगान टोल प्लाजा पर पंजाब से आ रही पिकअप को रोक लिया. चेक करने पर सब्जियों के नीचे मांस मिला.

हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि जो मांस मिला है वो गाय का है या फिर किसी और जानवर का है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी सुरेंद्र ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गौ रक्षकों ने भिगान टोल प्लाजा पर सब्जियों से भरी पिकअप को रोक रखा है. गौ रक्षकों ने दावा किया सब्जी की आड़ में पिकअप से दिल्ली मांस ले जाया जा रहा है. ये पिकअप पंजाब से चला था.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में गौ तस्करों का आतंक, पीछा कर रहे गौ रक्षकों पर किया पथराव, फायरिंग कर हुए फरार

जिसे दिल्ली जाना था. गौ रक्षकों ने जब पिकअप में रखी सब्जियों की जांच की तो, सब्जियों के नीचे मांस मिला. जिसके बाद गौ रक्षकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. जांच अधिकारी सुरेंद्र कुमार के मुताबिक संदिग्ध मांस को जांच के लिए भिजवा दिया गया है. जांच रिपोर्ट के बाद इस बात की पुष्टि हो पाएगी कि ये मांस की जीव का है. जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details