हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में चार साल की बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को उम्रकैद की सजा, 60 हजार रुपये का जुर्माना - rape case in Sonipat

टॉफी देने के बहाने चार साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के मामले में कोर्ट ने दोषी को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इसके साथ ही दोषी पर अलग-अलग धाराओं में 60 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है. (rape case in Sonipat)

court sentenced the convict to life imprisonment in rape case
चार साल की बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को उम्रकैद की सजा

By

Published : May 24, 2023, 10:56 PM IST

सोनीपत: अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरुचि अतरेजा सिंह ने चार साल की बच्ची से अनैतिक कृत्य करने के आरोपी को दोषी करार दिया है. अदालत ने दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. दोषी बच्ची को टॉफी देने के बहाने अपने साथ ले गया था. उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद छोड़कर भाग गया था. पुलिस ने शिकायत के बाद बच्ची को नाजुक हालत में बरामद किया था.

उत्तर प्रदेश निवासी व्यक्ति ने 3 अगस्त, 2022 को बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया था कि वह परिवार सहित क्षेत्र के गांव में रहते हैं. उनके पड़ोस में ही यूपी के बलिया निवासी विजय की बहन का परिवार भी रहता है. विजय अपनी बहन से मिलने आता था. जिससे वह उनके परिवार भी जानने लगा था. परिजनों ने बताया था कि दोपहर को उनकी चार साल की बच्ची गली में खेल रही थी. बच्ची की दादी और मां कमरे में काम रही थीं. इसी दौरान विजय बच्ची को टॉफी दिलाने के बहाने से गली से उठा ले गया था.

विजय बच्ची को अपने संग ले जाकर बहालगढ़ के पास उसके साथ अनैतिक कृत्य किया था, जिससे बच्ची की हालत बिगड़ गई थी. बाद में वह उसे छोड़कर भाग गया था. जब उन्हें बच्ची नहीं मिली थी तो उन्हें पता लगाने पर जानकारी लगी थी कि विजय बच्ची को टॉफी देने के बहाने ले गया था. उसकी तलाश की तो वह भी नहीं मिला था. जिस पर परिजनों ने बच्ची के गुम होने की शिकायत पुलिस को दी थी. पुलिस ने तलाश की तो बच्ची नाजुक हालत में मिली थी. बच्ची ने बताया था कि विजय ने उसके साथ गलत काम किया था. पुलिस ने उसे अस्पताल में पहुंचाया था.

वहीं, पुलिस ने परिजनों के बयान पर दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था. पुलिस ने बच्ची का पीजीआई, रोहतक में मेडिकल परीक्षण और इलाज भी कराया. मामले में बहालगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ऋषिकांत की टीम ने कार्रवाई करते हुए 4 अगस्त, 2022 की देर शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने मामले में सभी साक्ष्य जुटाकर कोर्ट में चालान पेश किया था.

एएसजे सुरुचि अतरेजा सिंह ने मामले में सुनवाई के बाद आरोपी विजय को दोषी करार दिया. अदालत ने बुधवार को दोषी विजय को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. दोषी पर अलग-अलग धाराओं में 60 हजार रुपये जुर्माना भी किया है. जुर्माना राशि में से 50 हजार रुपये पीड़िता को देने के आदेश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में हत्यारे पति को उम्रकैद की सजा, शक के चलते बैट से पत्नी को उतारा था मौत के घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details