हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में कार सवार दंपति से लूट: बदमाशों ने सोने की चेन छीनी, चाकू से किया हमला - सुखदेव ढाबा मुरथल सोनीपत

मुरथल स्थित सुखदेव ढाबे के पास कार सवार दंपति से लूट वारदात सामने आई है. आरोपियों ने कार सवार दंपति पर चाकू से हमला भी किया. जिसमें कार सवार शख्स घायल हो गया.

couple robbed in sonipat
couple robbed in sonipat

By

Published : Jul 5, 2023, 2:18 PM IST

सोनीपत में क्राइम की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. ताजा मामला मुरथल के पास का है. यहां बदमाशों ने कार में बैठे पति-पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. बदमाश दंपति से सोने की चेन और उनकी कार में रखा पर्स लेकर फरार हो गए. हमले में घायल पति का इलाज सोनीपत के निजी अस्पताल में जारी है. कुरुक्षेत्र के थानेसर के रहने वाले निखिल ने बताया कि वो अंबाला के एचडीएफसी बैंक में कार्यरत है.

ये भी पढ़ें- Bike Theft In Sonipat: महंगे शौक पूरा करने के लिए बने बाइक चोर तो पहुंच गये जेल, 3 गिरफ्तार, 3 बाइक बरामद

मंगलवार की रात निखिल अपनी पत्नी के साथ कार में दिल्ली से अपने घर जा रहा था. जब वो मुरथल में सुखदेव ढाबे के पास पहुंचे, तो अपनी कार को सर्विस लाइन पर रोक दिया. वो अपनी पत्नी के साथ पीछे की सीट पर बैठा था. उस वक्त गाड़ी अनलॉक थी. इस दौरान एक बाइक उनकी कार के पास आकर रुकी. जिसपर दो युवक सवार थे. दोनों में से एक ने बाइक से उतरकर कार का शीशा खटखटाया.

निखिल की पत्नी युवकों की मंशा जान गई और अगली सीट पर जाकर कार स्टार्ट करने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने कार का दरवाजा खोल कर निखिल की पत्नी के गले से सोने की चेन तोड़ ली. जब निखिल कार से नीचे उतरा तो एक बदमाश ने निखिल को पकड़ लिया और दूसरे ने उसके ऊपर चाकू से वार कर दिया. चाकू निखिल की गर्दन और आंख के पास लगा. इसके बाद बदमाश गाड़ी में रखा पर्स भी उठा ले गए.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया के जरिए विदेश से हरियाणा में अवैध हथियार भेज रहा लॉरेंस बिश्नोई गैंग, पुलिस ने किए कई बड़े खुलासे

निखिल के मुताबिक पर्स में करीब 3 हजार रुपये थे. घायल निखिल ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल निखिल को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस ने निखिल की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details