सोनीपत:जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों के चलते स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. जो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन सभी की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. इसके साथ ही दूसरे राज्यों से आए लोग और रेड जोन में रहे लोगों की सैंपलिंग तेज कर दी है. इन सभी के सैंपल लेकर खानपुर मेडिकल कॉलेज गोहाना भेजे जा रहे हैं. इस बात की जनाकारी नोडल अधिकारी नितिन फलस्वाल ने दी.
मीडिया से बात करते हुए फलस्वाल ने बताया कि जो लोग बाहर से आए हुए हैं, फिर चाहे वो ड्राइवर, पुलिसकर्मी, गर्भवती महिलाएं, एचआईवी से ग्रसित और टीबी जैसी बीमारी हो, उन सभी के सैंपल लिए जाएंगे और खानपुर अस्पताल गोहाना में भेजे जाएंगे. जबतक कोरोना का प्रकोप जारी रहेगा, खरखौदा के सामान्य अस्पताल में इन ऐसे लोगों के सैंपल की जांच की जाएगी.