हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोविड-19: 8 जिलों का सेंटर बना गोहाना का बीपीएस महिला खानपुर - गोहाना बीपीएस खानपुर कोरोना टेस्ट सेंटर

सोनीपत के गोहाना बीपीएस मेडिकल खानपुर कलां में 8 जिलों का कोविड-19 सेंटर बनाया है, यहां पर रोज 150 से 200 के बीच में कोविड-19 के सैंपल पहुंच रहे हैं.

corona test center in Khanpur BPS woman gohana
corona test center in Khanpur BPS woman gohana

By

Published : Apr 22, 2020, 6:43 PM IST

Updated : May 18, 2020, 1:05 AM IST

सोनीपत: कोरोना महामारी की जंग में वीएलडीए लैब में सभी कर्मचारी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. गोहाना बीपीएस मेडिकल खानपुर कलां में 8 जिलों का कोविड-19 सेंटर बनाया है, जहां पर प्रतिदिन 150 से 200 के बीच में कोविड-19 के सैंपल पहुंच रहे हैं.

इनकी जांच के लिए सभी वीएलडीए लैब के 50 एक्सपर्ट दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. तब जाकर 24 घंटे में लोगों के सैंपल मिल पा रहे हैं. हालांकि, सरकार ने अब और एक मशीन यहां पर भेजने का निर्णय लिया है तब और जल्दी टेस्ट मिलने शुरू हो जाएंगे.

ये भी जानें-कोरोना के खिलाफ लड़ाई : डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए अध्यादेश, होगी सात साल तक की जेल

गोहाना बीपीएस मेडिकल कि डायरेक्टर रेनू गर्ग का कहना है इस सेंटर में पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, जींद, कैथल और सोनीपत जिले हैं. कोरोना वायरस के सैंपल यहां पर वीएलडीए लैब में लाए जाते हैं और यहां पर 50 एक्सपोर्ट 24 घंटे में सैंपल देने का काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सरकार जल्द ही यहां पर और भी मशीनें भेज रही है, ताकि जल्दी से कोविड-19 का सैंपल की रिपोर्ट दी जा सके.

Last Updated : May 18, 2020, 1:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details