सोनीपत: जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है. बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सोनीपत में कोरोना टेस्टिंग की गति को बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं, जिससे संदिग्ध लोगों की पहचान की जा सकें.
बता दें कि सोनीपत में पहले जहां 1 दिन में 40 से 50 कोरोना के सैंपल लिए जाते थे, उसे अब बढ़ाकर 150 से 200 के बीच कर दिया गया है. गोहाना नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर कर्मवीर का कहना है कि मरीजों की सैंपलिंग बढ़ाने के लिए निर्देश मिले हैं. इसलिए अब से प्रतिदिन सैंपलिंग ज्यादा की जाएगी.
अस्पताल बिल्डिंग में जगह की कमी को देखते हुए और अंदर अन्य मरीजों के अस्पताल के अंदर आने की वजह से कोरोना की टेस्टिंग अब बाहर की जाएगी. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बिल्डिंग के बाहर सैंपलिंग की तैयारी भी शुरू कर दी है. लक्ष्य को देखते हुए विभाग ने प्रतिदिन 150 से ज्यादा सैंपलिंग करने की योजना बनाई है.