सोनीपत: महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों ने गुरुवार को हंगामा किया. मरीजों ने अस्पताल में सफाई और सुविधाओं को लेकर हंगामा किया. मरीजों का कहना है कि वार्ड में नियमित रूप से बेड की चादर नहीं बदली जाती. शौचालयों के वॉश बेसिन की नियमित सफाई नहीं होती.
मरीजों ने बताया कि वॉश बेसिन में हमेशा पानी भरा रहता है. मरीजों ने अस्पताल में हंगामा करने का वीडियो भी बनाया है. हंगामे की सूचना मिलते ही कॉलेज अधिकारी मौके पर पहुंचे और मरीजों की समस्या का समाधान करवाया.
कोरोना मरीजों ने महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां में किया हंगामा कोरोना पिड़ितों ने कहा कि इस बीमारी में सफाई सबसे बड़ी चीज है, लेकिन उनके बेड की चादर कई-कई दिन तक नहीं बदली जाती. नियमित सफाई ना होने से शौचालय गंदे हैं. वॉश बेसिन का पानी भरने के बाद फर्श पर बहता रहता है. मरीज शौचालय में जाकर हाथ तक नहीं धो पाते.
ये भी पढ़ें-NIRF Ranking 2020: चंडीगढ़ PGI बना देश का दूसरा सर्वश्रेष्ठ मेडिकल संस्थान, यहां पढ़िए पूरी लिस्ट
मरीजों ने खाने की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए. उनका कहना है कि वो शिकायत करते हैं तो सुनवाई नहीं होती. विरोध वाले वायरल वीडियो के मामले में जब अस्पताल के डायरेक्टर और ज्वाइन डायरेक्टर से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया.