हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सहकारी बैंकों के RBI के निगरानी में जाने के प्रस्ताव ने लोगों की बढ़ाई चिंता - गोहाना हिंदी न्यूज

देश की सभी सहकारी बैंक आरबीआई की निगरानी में काम करेंगी, लेकिन सरकार की ये योजना कितनी कारगर होगी. ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. फिलहाल सरकार की इस नीति से बैंककर्मी से लेकर आम लोग तक सभी चिंतित हैं.

cooperative banks worked under rbi watch
सहकारी बैंक गोहाना

By

Published : Jul 18, 2020, 9:41 PM IST

सोनीपत: देश के सभी सहकारी बैकों को आरबीआई की निगरानी में लाने के प्रस्ताव को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. अब सभी सहकारी और बहु राज्य सहकारी बैंकों को रिजर्व बैंक की देखरेख में लाया जाएगा. इस पर सरकार का तर्क है कि सरकारी बैंकों के जमा कर्ताओं को संतुष्टि और सुरक्षा देना है. आरबीआई की शक्तियां जैसे ही अनुसूचित बैंकों पर लागू होती हैं, वैसे ही सहकारी बैंकों पर लागू होंगी.

देश में 1482 सहकारी बैंक और 58 बहु राज्य सहकारी बैंक हैं. जो आरबीआई के अंडर काम करेंगी. इस पर लोगों को कहना है कि सहकारी बैंकों के आरबीआई के अंडर जाने पर बैंकों को जरूर फायदा होगा. इससे बैंकों की घाटे की समस्या दूर हो जाएगी, लेकिन ये बैंक उद्देश्य से भटक जाएगी. इसका असर किसान पर भी पड़ेगा.

सहकारी बैंको के RBI के अंडर जाने के प्रस्ताव ने किसानों की बढ़ाई चिंता

किसानों की बढ़ सकती है समस्या

वहीं किसान नेता सरकार के इस फैसले से नाखुश दिख रहे हैं. किसान नेता राजेश दहिया का कहना है कि आरबीआई जिस तरह से सहकारी बैंकों को अंडर लेने जा रही है. इससे किसानों को बड़ा नुकसान होगा. क्योंकि किसान की पेमेंट तो लेट मिलती है. फिर भी उन्हें कोई ब्याज नहीं मिलता. साथ ही किसानों को हर काम के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट्स तैयार करने होंगे. इससे किसानों को काफी दिक्कत होगी. आरबीआई की बेतुकी गाइडलाइन किसानों के ऊपर थोपी जाएंगी. इससे किसान को कुछ भी फायदा मिलने वाला नहीं है.

ये भी पढ़ें:-SOG की कार्रवाई के बाद अब गुरुग्राम के इस होटल में शिफ्ट हुए राजस्थान कांग्रेस के बागी विधायक

बैंककर्मी भी होंगे परेशान

सहकारी बैंक के डायरेक्टर वीरेंद्र दहिया के मुताबिक आरबीआई के अंडर सहकारी बैंक आने के बाद कर्मचारियों को भी इसका नुकसान होगा. क्योंकि अभी तो बोर्ड ऑफ डायरेक्टर कर्मचारियों की बात सुन लेते हैं, लेकिन फिर ऐसा नहीं होगा. सरकार की ओर से उठाए गए इस कदम से किसान और आम लोग चिंतित जरूर हैं. क्योंकि सहकारी बैंक का मकसद लोगों की सहभागिता को बढ़ाना है. अगर आरबीआई के अंडर लाया जाता है तो इसका काम करने का तरीका बदल जाएगा, लेकिन ये कितना कारगर होगा ये तो आगे आने वाला वक्त ही बताएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details