हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में ट्रेन की चपेट में आने से दिल्ली पुलिस के सिपाही की मौत - सोनीपत में सिपाही की मौत

सोनीपत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से दिल्ली पुलिस के एक सिपाही की मौत हो गई. फिलहाल रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Sonipat Railway Station
सोनीपत में सिपाही की मौत

By

Published : Sep 26, 2022, 3:26 PM IST

Updated : Sep 26, 2022, 4:12 PM IST

सोनीपत:सोनीपत रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक शख्स की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक शख्स की पहचान लहराड़ा गांव के रहने वाले देवेंद्र के रूप में हुई है. देवेंद्र दिल्ली पुलिस में बतौर सिपाही के पद पर तैनात था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोनीपत के नागरिक अस्पताल (Civil Hospital of Sonipat) में भेज दिया है. वहीं रेलवे पुलिस हादसे की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक सोनीपत के लहराड़ा गांव निवासी देवेंद्र किसी काम से सोनीपत रेलवे स्टेशन पर आया हुआ था. मृतक देवेंद्र स्टेशन पर ट्रैक को क्रॉस कर रहा था. उसी दौरान दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से देवेंद्र की दर्दनाक मौत हो गई. देवेंद्र की पहचान उसकी स्कूटी के कागजात से हुई. वहीं जानकारी मिली है कि देवेंद्र दिल्ली पुलिस में बतौर सिपाही के पद पर तैनात (Constable died in sonipat) था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच कर रही है.

सोनीपत रेलवे थाना पुलिस में तैनात एएसआई धर्मपाल ने जानकारी दी कि ट्रेन की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई है. वहीं मृतक की पहचान उसकी स्कूटी से मिले कागजात से हुई है कि वह सोनीपत के लहराड़ा गांव (Lehrada Village of Sonipat) का रहने वाला था. परिजनों को सूचना दे दी गई है. शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-सोनीपत में ट्रैक्टर चालक ने मासूम को कुचला, लोगों ने बाइक को किया आग के हवाले

Last Updated : Sep 26, 2022, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details