सोनीपत:बरोदा उपचुनाव का डंका बज चुका है. हर पार्टी के नेता जोर शोर से चुनाव प्रचार में लगे हैं. कांग्रेस ने भी बरोदा उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष धर्मपाल मलिक का नाम भी शामिल है. बरोदा उपचुनाव में स्टार प्रचारक बनाए जाने पर उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
धर्मपाल मलिक ने कहा कि कांग्रेस ने बरोदा उपचुनाव के लिए मुझे स्टार प्रचारक बनाया है, इसके लिए मैं पार्टी का धन्यवाद करता हूं. हमारी पार्टी ने जिस प्रत्याशी को अपना उम्मीदवार बनाया है उससे बेहतर उम्मीदवार इस समय हमारे पास और कोई नहीं था.
अभी चुनाव शुरू हुआ है और धीरे-धीरे कांग्रेस मजबूत होती जाएगी. कांग्रेस ने इंदु राज नरवाल को टिकट देकर ये साबित कर दिया है कि कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ेगी. बीजेपी जो घर-घर जाकर प्रचार करने में जुटी है वो काफी नहीं है क्योंकि अगर 6 साल में यहां विकास कार्य होते तो ये दिन उनको नहीं देखने पड़ते.
कांग्रेस के स्टार प्रचारक धर्मपाल मलिक से खास बातचीत उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ने केवल जात पात की राजनीति की है और अब की बार बरोदा की जनता इनको सबक सिखाएगी. जो किसानों के खिलाफ ये तीन कानून लेकर आए हैं इससे किसानों में भारी रोष है जिसके चलते यहां पर कांग्रेस जीतेगी.
ये भी पढ़ें-बरोदा उपचुनाव: सबसे अमीर है बीजेपी का उम्मीदवार, जानें कांग्रेस-इनेलो की कैसी है स्थिति ?
बता दें कि, बरोदा में 3 नवंबर को मतदान होगा और 10 नवंबर को नतीजे आएंगे. बरोदा में 1 लाख 80 हजार 110 मतदाता हैं, जिसमें से 97,500 जाट होता है वहीं 23,500 ब्राह्मण वोट हैं और अन्य वोटर अन्य जातियों से हैं. इस चुनाव में बीजेपी ने अपना उम्मीदवार योगेश्वर दत्त को बनाया है, वे ब्राह्मण हैं और कांग्रेस व इनेलो ने जाट प्रत्याशी को मैदान में उतारा है.
वहीं सबसे मजबूत निर्दलीय उम्मीदवार कपूर नरवाल भी जाट हैं. जिसके बाद बरोदा उपचुनाव और भी दिलचस्प हो गया है. अब हर पार्टी अपने-अपने उम्मीदवार को मजबूत करने के लिए चुनाव प्रचार कर रही है.