हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आरएसएस और कांग्रेस सेवादल में बड़ा अंतर- कांग्रेस - कांग्रेस सेवा दल की बैठक

कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता अंकित लाठर के घर कांग्रेस सेवा दल की महिला प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर कौर ने बैठक की. उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया कि सेवादल किन-किन मुद्दों पर काम करता है.

congress seva dal workers meeting in gohana
कांग्रेस सेवा दल की मीटिंग

By

Published : Jan 26, 2020, 8:32 PM IST

सोनीपत:गोहाना के आदर्श नगर में कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस सेवा दल की महिला प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर कौर पहुंची. इस दौरान उन्होंने आरएसएस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आरएसएस डंडों से चलता है. सेवादल शांति का प्रतीक है.

कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता अंकित लाठर के घर कांग्रेस सेवा दल की महिला प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर कौर ने बैठक की. उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया कि सेवादल किन-किन मुद्दों पर काम करता है.

कांग्रेस सेवा दल की मीटिंग, देखें वीडियो

आरएसएस पर साधा निशाना

सुखविंदर कौर ने कहा कि कांग्रेस सेवा दल की स्थापना 1923 में हुई थी आरएसएस की 1925 में हुई थी. कांग्रेस सेवादल आरएसएस से पुराना है. उन्होंने कहा कि सेवा दल एक सच्चे सिपाही हैं. ये (आरएसएस) डंडों से चलते हैं. हाथ में डंडा लेते हैं. काली टोपी पहनते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी (सेवादल) की ड्रेस पूरी सफेद होती है और हाथ में तिरंगा झंडा होता है. उन्होंने कहा कि हमारा संगठन शांति का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में सेवादल के कभी कार्यक्रम चलेंगे. हरियाणा में सेवादल को मजबूत करेंगे.

ये भी पढ़ें- अंबाला में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन, राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने किया ध्वजारोहण

ABOUT THE AUTHOR

...view details