सोनीपत: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस ने प्रदेश में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू किया, जिसे आज जयभारत सत्याग्रह और संविधान बचाओ रैली के माध्यम से सोनीपत सेक्टर-23 में स्थित हुडा ग्राउंड में समाप्त कर दिया गया. सोनीपत सेक्टर-23 के हुड्डा ग्राउंड में आयोजित कांग्रेस की जय भारत सत्याग्रह और संविधान बचाओ रैली में भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदय भान सिंह राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल के साथ भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुट के अन्य नेता रैली में मौजूद रहे.
सोनीपत में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली: कांग्रेस के सभी आला नेताओं ने बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि हमें उनके संविधान को बचाए रखना है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर करना है, क्योंकि भाजपा संविधान विरोधी पार्टी है. बाजपा ने विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए उन्होंने राहुल गांधी को सदन की सदस्यता से बाहर का रास्ता दिखाया है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा की मनोहर लाल सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. वहीं, इस रैली में कांग्रेस के बड़े नेता किरण चौधरी, रणदीप सिंह सुरजेवाला और कुमारी शैलजा के साथ-साथ कई बड़े चेहरे जो कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ग्रुप से ताल्लुकात नहीं रखते वे इस रैली का हिस्सा नहीं बने.
रैली से कई नेताओं ने बनाई दूरी: बता दें कि रोहतक, सोनीपत, झज्जर और पानीपत को भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ कहा जाता है और आज इसी गढ़ में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने जिला स्तरीय जय भारत सत्याग्रह और संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया. इसमें हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. इसके अलावा राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान सिंह और विधायक एकजुट नजर आए, लेकिन दूसरी तरफ रणदीप सिंह सुरजेवाला किरण चौधरी और कुमारी शैलजा के साथ-साथ कैप्टन अजय यादव ने इस रैली से दूरी बना ली. इसे देखकर यह लग रहा है कि कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा.
वहीं, दूसरी तरफ जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कार्यक्रम संबोधित कर रहे थे तब रैली में कुर्सियां खाली पड़ी हुई थीं. वहीं, सोनीपत के कई कांग्रेसी नेता कार्यकर्ताओं और जनता को कुर्सियों पर बैठने का अनुरोध करते हुए नजर आए, जिसे देख कर लग रहा है भूपेंद्र सिंह हुड्डा यहां कमजोर तो नहीं हो रहे हैं. कांग्रेस जो सत्ता हासिल करने की सोच रही है कहीं वो सपने टूट ना जाए. क्योंकि एक तरफ कांग्रेस रैलियों में अब भीड़ नहीं जुटा पा रही है वहीं दूसरी और कांग्रेस के आला नेताओं में फूट भी सामने आने लगी है.
मनोहर लाल सरकार पर बरसे भूपेंद्र हुड्डा: संविधान बचाओ रैली के मंच से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2014 में जो हमने देश में प्रदेश को नंबर एक बना कर छोड़ा था, आज उसी प्रदेश में बेरोजगारी अपराध के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि, हमने गरीब परिवार के 20 लाख बच्चों को वजीफा देने का काम किया, लेकिन सरकार ने बच्चों की स्कॉलरशिप बंद कर दी.