सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत पहुंचे नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश की वर्तमान सरकार पर जमकर हमला बोला है. गुरुवार, 28 दिसंबर को एसवाईएल के मुद्दे पर हुई बैठक पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सिर्फ टाइम काटने को लेकर ये काम हो रहा है, बैठक का कोई औचित्य नहीं है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला सुप्रीम फैसला है. पंजाब से हम अपना हक मांग रहे हैं. हरियाणा से दिल्ली जाते समय हरियाणा वाले पंजाब का रास्ता रोक दें तो फिर क्या होगा. इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष ने बृजभूषण शरण और पहलवानों के बीच विवाद पर सरकार को कटघरे में खड़ा किया.
'एसवाईएल के मुद्दे पर सिर्फ राजनीति': भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि एसवाईएल के मुद्दे पर सिर्फ राजनीति हो रही है. मुख्यमंत्री को बैठकर बातचीत का कोई औचित्य नहीं होता है. उन्होंने कहा कि जब केंद्र में और राज्य में बीजेपी की सरकार है तो मुख्यमंत्री की बातचीत का कोई औचित्य नहीं बनता. सुप्रीम कोर्ट फैसला दे चुका है कि पानी हरियाणा को देना है तो फिर पंजाब पानी क्यों नहीं दे रहा है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला सुप्रीम फैसला है क्या फिर हरियाणा जब पंजाब के लोग दिल्ली जाता है तो उनकी सड़क को रोक दें. हम सिर्फ अपना हक मांग रहे हैं और सुप्रीम कोर्ट लेकर फैसले से बड़ा कोई फैसला नहीं होता. बीजेपी पार्टी को कड़े कदम उठाने चाहिए और हरियाणा को अपने हक का पानी दिलवाने चाहिए.
डॉक्टरों की हड़ताल पर क्या बोले भूपेंद्र हुड्डा?: डॉक्टरों की हड़ताल पर भी मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉक्टरों की मांग पूरा करना सरकार का पहला कार्य है. वहीं, इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार में कोई भी वर्ग सुखी नहीं है, अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है, दफ्तरों में अधिकारी गायब हैं. हर वर्ग बीजेपी पार्टी से दुखी हो चुका है.