सोनीपत: जैसे-जैसे आगामी लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनाव आ रहे हैं तो विपक्षी पार्टी के नेता हरियाणा और केंद्र सरकार पर हमलावर होते हुए नजर आ रहे हैं आज सोनीपत पहुंचे राज्यसभा सांसद वह कांग्रेसी नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान पर भारतीय जनता पार्टी सड़क से लेकर संसद तक बवाल कर रही है. वहीं, कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सत्ताधारी पार्टी पर ही सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि सत्ताधारी पार्टी सदन को नहीं चलने दे रही है. विपक्ष लगातार एक मामले को लेकर जेपीसी की मांग की गठन कर रहा था, जिससे सत्ताधारी पार्टी भाग रही थी और उन्होंने राहुल गांधी को घेरने के लिए इस तरह का काम किया है.
पंजाब और हरियाणा सरकार पर बरसे दीपेंद्र हुड्डा: वहीं, दीपेंद्र हुड्डा ने पंजाब में चल रहे बवाल पर बोलते हुए कहा कि जब से आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में बनी है, तब से पंजाब में कानून व्यवस्था लचर हो चुकी है. उन्होंने कहा कि, गैंगस्टर जेलों से बैठकर इंटरव्यू दे रहे हैं, हर रोज आपराधिक वारदात बढ़ रही है. इस दौरान उन्होंने हरियाणा सरकार पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा सरकार लगातार विकास के दावे कर रही है लेकिन हरियाणा में बीजेपी सरकार बनने के बाद मेट्रो 1 इंच तक नहीं बढ़ी. जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने मेरठ तक रैपिड मेट्रो की शुरुआत कर दी है.
उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी सदन को नहीं चलने दे रही है, जिससे जनता के करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है. सत्ताधारी पार्टी के नेता केवल विपक्ष के एक नेता को घेरने के लिए ऐसा कर रहे हैं. विपक्ष एक मुद्दे को लेकर जेपीसी के गठन की मांग कर रहा है और उसको बचाने के लिए सत्ताधारी पार्टी सदन में बवाल कर रही है. अगर सदन को नहीं चलने देना था तो सदन क्यों बुला गया, यह समझ से बाहर है.
वहीं, उन्होंने हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने पिछले 9 साल में कोई भी विकास कार्य नहीं करवाए. इसका जीता जाता उदाहरण मेट्रो का विस्तार है. क्योंकि उन्होंने अभी तक मेट्रो का कोई भी विस्तार हरियाणा में नहीं किया है. केवल दावे किए जा रहे हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार हमसे बहुत पीछे थी और उन्होंने रैपिड मेट्रो की शुरुआत मेरठ तक कर दी है. हमारी सरकार में तीन रैपिड मेट्रो प्रस्तावित थी, लेकिन उनका डीपीआर अभी तक नहीं हुआ है.