सोनीपत:नगर निगम चुनाव में प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कांग्रेस की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सरकार पर कर्ज बढ़ाने के अलावा और कोई काम नहीं किया है.
सोनीपत निगम चुनाव के कांग्रेस प्रभारी जगबीर मलिक ने कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि बीजेपी के कुशासन से सोनीपत की जनता परेशान हो चुकी है इसलिए कांग्रेस का मेयर पद का उम्मीदवार और पार्षद ही यहां से जीतेंगे.
कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत जगबीर मलिक ने कहा कि हमारे पास नगर निगम चुनाव लड़ने के बहुत सारे मुद्दे हैं जैसे कि बेरोजगारी का मुद्दा है, अपराध में हरियाणा नंबर वन होता जा रहा है, हम विकास के मुद्दे पर नगर निगम चुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-किसान आंदोलन का असर? मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जनसभा में खाली दिखी कुर्सियां
जगबीर मलिक ने बीजेपी पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि बीजेपी सोनीपत में करवाए गए कामों को गिनाए. उन्होंने यहां पर केवल भ्रष्टाचार ही फैलाया है. मलिक ने कहा कि मुख्यमंत्री ये कहते हैं कि हमने सोनीपत में 600 करोड़ रुपये के काम करवाएं हैं, वो एक काम गिनवाएं भी.
वहीं किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी पर तंज कसते हुए जगबीर मलिक ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसान कोई ग्रांट नहीं मांग रहा है जबकि वो तो ये कह रहा है कि जो कानून उन पर थोपे जा रहे हैं वो वापस लिए जाएं. इस सरकार में कोई भी बताने वाला नहीं है कि ये कानून किसकी मर्जी से बने और क्यों बनाए गए.
ये भी पढ़ें-निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस का कुनबा बढ़ा, INLD नेता सुरेंद्र छिक्कारा ने थामा 'हाथ'