गोहाना:प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या पर कांग्रेस के विधायक जगबीर मलिक ने चिंता व्यक्त की. जगबीर मलिक ने बीजेपी सम्मेलनों पर भी सवाल उठाया है. मलिक ने बीजेपी की केंद्र और प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह एक दिन में कोरोना मरीजों की संख्या पौने तीन लाख तक पहुंच गई. वहीं सरकारों द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं किये जा रहे.
'बीजेपी सम्मेलन लोगों की जान खतरे में डाल रही है'
सरकार को लोगों की जान की चिंता करनी चाहिए, हालात आज ऐसे हो गए है कि श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए टोकन लेने पड़ रहे हैं. दूसरे देशों ने कोरोना पर काबू पा लिया जबकि हमारे देश में स्थिति उलट है. वहीं 14 अप्रैल को सारे देश डॉ. भीम राव अम्बेडर जयंती मना ली है, लेकिन बीजेपी पार्टी अभी जयंती के नाम पर बड़े-बड़े सम्मलेन कर रही. जहां बीजेपी सम्मेलन करती वहां किसान पहुंच जाते है. टकराव होता है और कोरोना भी फैलता है. बीजेपी को चाहिए कि दो तीन महीने तक अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दें.
ये पढ़ें-स्वाद के चक्कर में ना दें कोरोना के नए स्ट्रेन को बुलावा, रिफाइंड की जगह करें इन तेलों का इस्तेमाल