सोनीपत: प्रदेश में राइट-टू-रिकॉल बिल को लेकर राजनीति शुरू हो चुकी है. हरियाणा सरकार सरपंचों पर ये बिल लागू करना चाहती थी. लेकिन हरियाणा सरकार का राइट-टू-रिकॉल विधेयक इस बार विधानसभा के मॉनसून सत्र में पेश नहीं हो सका.
कांग्रेस विधायक जगबीर मिलक का कहना है कि राइट-टू-रिकॉल बिल बहुत अच्छा है और ये सभी पर लागू होना चाहिए. गोहाना कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने अपने निवास स्थान पर ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि राइट-टू-रिकॉल बिल हरियाणा सरकार विधानसभा सत्र में टेबल पर बिल लेकर आई थी. लेकिन वापस ले लिया. अगर ऐसा बिल आता है तो आम जनता की जीत होगी और नेताओं को इसकी तकलीफ होगी.
कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक का राइट-टू-रिकॉल बिल पर बयान, देखें वीडियो उन्होंने कहा कि सरकार अगर विधायकों पर राइट-टू-रिकॉल बिल लागू करे तो 2 महीने के अंदर भारतीय जनता पार्टी की सरकार गिर जाएगी. हरियाणा के सभी हलकों की जनता इनके खिलाफ लिख कर देगी कि इनको वापस बुलाओ.
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राइट-टू-रिकॉल पर बयान दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि सरकार राइट टू रिकॉल सरपंचों की बजाय पहले विधायकों और सांसदों पर लागू करे. केवल सरपंचों पर बिल लागू करने से गांवों के भाईचारे पर बुरा असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सरकार राइट-टू-रिकॉल की हिमायती है तो इसे पहले विधायकों पर लागू करे.
ये भी पढ़ें- सीएम मनोहर लाल की दूसरी रिपोर्ट भी आई कोरोना पॉजिटिव, मेदांता में चल रहा है इलाज