सोनीपत:गोहाना में पुलिस कर्मियों के मर्डर के बाद जींद में हुए एनकाउंटर पर गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने प्रतिक्रिया दी है. जगबीर मलिक ने कहा कि अगर पुलिस दूसरे मामलों में भी इतनी तत्परता दिखाती तो गोहाना में अपराधियों के इतने हौसले बुलंद नहीं होते.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि ये बहुत दुर्भाग्य की बात है कि गोहाना में दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई और फिर पुलिस पर ही सवाल उठने लगे. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले को इतनी जल्दी सुलझाते हुए अच्छा काम किया, लेकिन अगर पुलिस आम लोगों के दर्द को भी समझती तो अपराधियों के हौसले बुलंद नहीं होते.
विधायक ने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन चाहे तो हरियाणा से क्राइम बिल्कुल खत्म हो सकता है. जैसे गोहाना में पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद 17 घंटों में ही आरोपी को ढूंढ कर गिरफ्तार किया गया और एक को मुठभेड़ में मार गिराया गया.