सोनीपत: खरखौदा शराब घोटाले को लेकर पहले से ही विपक्षी नेता सरकार को घेरे खड़े हैं तो वहीं अब सोनीपत में अधिकारियों पर फर्जी राशन कार्ड बनाकर घोटाला करने के आरोप लग रहे हैं. ये आरोप लगाए हैं गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने. उन्होंने फूड सप्लाई विभाग के अधिकारियों पर घोटाले के आरोप लगाते हुए सीबीआई या विजिलेंस जांच करवाने की मांग की है.
'फर्जी राशन कार्ड बनाकर किया घोटाला'
विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि ये अधिकारी पिछले एक महीने में अकेले सोनीपत जिले में डेढ़ से दो करोड़ का घोटाला कर चुके हैं. इन्होंने फर्जी रसीद लगाकर डिपो होल्डर में भेजे जाने वाले राशन में गोलमाल किया है. सोनीपत जिले में फर्जी तरीके से 35 से 40 हजार राशन कार्ड बना कर गरीबों का राशन डकारा गया है. विधायक ने साथ ही इन अधिकारियों पर जिले में बेनामी डिपो चलाने का आरोप लगाते हुए इसकी भी जांच करवाने की मांग की है.
कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने सोनीपत जिले के फूड सप्लाई विभाग के अधिकारियों पर फर्जी राशन कार्ड बनाकर घोटाला करने के आरोप लगाए हैं. ये भी पढ़ें-अब हरियाणा से किसी भी राज्य में जाने के लिए नहीं लेना होगा पास, प्रतिबंध खत्म
जगबीर मलिक ने फूड सप्लाई विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि फूड सप्लाई विभाग के अधिकारियों ने कुछ हैकर्स को भी हायर किया हुआ है जिसके जरिए वे फर्जी तरीके से मशीनों को हैक कर गरीबों का राशन खाने का काम कर रहे हैं. इस वजह से गरीबों को मिलने वाला राशन उन तक नहीं पहुंच पा रहा है. उनका राशन फर्जी तरीके से आधिकारी खाने का काम कर रहे हैं.
जांच के लिए सीएम, डिप्टी सीएम को लिखा पत्र
कांग्रेस विधायक ने कहा कि सरकार ने लॉकडाउन के दौरान गरीबों को दोगुना राशन देने की बात कही थी, लेकिन आज तक उन्हें एक बार का भी पूरा राशन नहीं मिला है. अधिकारियों ने मिलकर राशन में बड़ा घोटाला करने का काम किया है. इस मामले में जिले के अलावा विभाग के उच्च अधिकारियों की मिलीभगत भी हो सकती है. इनकी जांच को मांग को लेकर जगबीर मलिक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री व गृह मंत्री के नाम पत्र लिखा है.
ये भी पढ़ें-सोनीपत शराब घोटाला: आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से लटकी जांच