सोनीपत:बरोदा उपचुनाव को लेकर अब कांग्रेस पार्टी भी मैदान में पूरी तरह आ गई है. कांग्रेस पार्टी के विधायक और नेता भी अब बरोदा हलके के गांवों का दौरा कर अपनी पार्टी के पक्ष में जनता से वोट डालने की अपील कर रहे हैं.
शनिवार को रादौर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक बिशन लाल सैनी ने बरोदा हलके के कई गांव का दौरा कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यहां की जनता का बीजेपी के प्रति कोई रुझान नहीं है, क्योंकि बरोदा हलका पहले से ही कांग्रेस और भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ रहा है. जिसके चलते इस उपचुनाव में यहां से कांग्रेसी उम्मीदवार की जीत पक्की है.