हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों के परिजनों को मिले नौकरी, 1 करोड़ और शहीद का दर्जा- इंदुराज नरवाल - congress mla induraj narwal demanded one crore reimbursement for dead farmers

बरोदा से कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल ने मृतक किसान के परिजनों के लिए नौकरी और मुआवजे की मांग की है. सिंघु बॉर्डर पर बरोदा गांव के किसान अजय की मौत हो गई थी.

कृषि कानून विरोध हरियाणा
कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल

By

Published : Dec 9, 2020, 5:54 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 3:36 PM IST

गोहाना: भारत बंद के दौरान बरोदा गांव के 32 वर्षीय किसान अजय की मौत हो गई थी. जिस पर अब कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल ने सरकार से एक करोड़ मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की है.

कांग्रेस के बरोदा विधायक इंदुराज राज ने सरकार से मांग की है कि मृतक किसान के परिवार को एक करोड़ मुआवजा, एक सरकारी नौकरी और बच्चों को अच्छी शिक्षा सरकार की तरफ से दी जाए. साथ ही मृतक अजय किसान को शहीद का दर्जा भी दिया जाए. इंदुराज ने कहा कि मैंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा से बातचीत करके किसान को 10 लाख रुपये सहायता की घोषणा की है. वहीं किसान नेता सत्य बांदरवाल ने कहा कि कल किसान की मौत के बाद लगातार लोग उसकी सहायता के लिए आगे आ रहे हैं. लेकिन सरकार अभी तक नहीं आई है भारतीय किसान यूनियन भी अपनी तरफ से मृतक किसान अजय की सहायता करेगी.

दिल्ली के सिंघु बार्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. ठंड और कोहरे के बीच बैठे किसान लगातार सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन में शामिल एक किसान की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक किसान 1 दिसंबर से आंदोलन में शामिल था.

मृतक अजय सोनीपत के बरोदा गांव का रहने वाला था. किसान के पास एक एकड़ की जमीन थी. इसके अलावा मृतक किसान जमीन ठेके पर लेकर खेती-बाड़ी का काम कर घर चलाता था. मौके पर मौजूद किसानों का कहना है कि उनका साथी किसान रात को खाना खाकर सोया था, लेकिन जब सुबह उसे चाय पीने के लिए उठाया गया तो वो नहीं उठा.

ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल किसान की मौत, परिजन बोले- ठंड से गई जान

Last Updated : Mar 2, 2021, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details