हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बरोदा उपचुनाव में स्थानीय कैंडिडेट को मैदान में उतार सकती है कांग्रेस - बरोदा उपचुनाव में स्थानीय कैंडिडेट

पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ने भी साफ किया कि अबकी बार जो टिकट दी जाएगी. वो जन भावनाओं को ध्यान में रख कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस बार पार्टी मैदान में जिताऊ कैंडिडेट के उतारेगी.

congress may give chance to the local candidate in baroda bypoll
बरोदा उपचुनाव में स्थानीय कैंडिडेट को मैदान में उतार सकती है कांग्रेस

By

Published : Jul 31, 2020, 12:52 PM IST

गोहाना: बरोदा विधानसभा उप चुनाव की तारीखों का अभी ऐलान भी नहीं हुआ है कि सूबे में बैठकों और कयासों का दौर जारी है. उम्मीदवारों के ऐलान को लेकर भी राजनीतिक पार्टियों में मथापच्ची चल रही है. वहीं बरोदा कि जनता स्थनीय उम्मीदवार की मांग कर रही है. जिसको ध्यान में रखते हुए कांग्रेस स्थानीय नेता को ही उम्मीदवार घोषित कर सकती है.

पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ने भी साफ किया कि अबकी बार जो टिकट दी जाएगी. वो जन भावनाओं को ध्यान में रख कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस बार पार्टी मैदान में जिताऊ कैंडिडेट के उतारेगी.

बरोदा उपचुनाव में स्थानीय कैंडिडेट को मैदान में उतार सकती है कांग्रेस

पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि गेंद हाई कमान के पाले में है. उन्होंने कहा कि कैंडिडेट कोई भी हो. उनका काम तो हाथ के लिए चुनाव प्रचार करना है. गीता भुक्कल ने कहा हम यहां जोर-शोर से पार्टी और कैंडिडेट के लिए प्रचार करेंगे और उसे जीताने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें-'वन नेशन वन राशन कार्ड योजना पीडीएस के बदलाव में ऐतिहासिक साबित होगी'

कांग्रेस की तरफ से एक बार भी बरोदा विधानसभा सीट पर स्थानीय उम्मीदवार नहीं उतारा गया है. क्या कांग्रेस नए चेहरे के साथ किस्मत आजमाना चाहेगी? या फिर किसी दमदार उम्मीदर के साथ मैदान में उतरेगी? ये वक्त बताएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details