हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राज्य में विकास के नाम पर मुख्यमंत्री रख रहे केवल पत्थर: कुलदीप शर्मा - कांग्रेस कुलदीप शर्मा गन्नौर दौरा

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में विकास के नाम पर कोई भी नया कार्य शुरू नहीं हुआ है, हरियाणा के मुख्यमंत्री केवल पत्थर रख रहे हैं.

Kuldeep Sharma congress leader
Kuldeep Sharma congress leader

By

Published : Sep 1, 2020, 10:39 PM IST

सोनीपत:पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने मंगलवार को बीएसटी कैम्प कार्यालय में कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों से बात कर उन्हें पूरा करवाने की बात भी कही. इस दौरान कुलदीप शर्मा ने कहा कि गन्नौर की सड़कें टूटी हुई हैं, रेलवे रोड पर गहरे गड्ढे लोगों के लिए हादसों का कारण बने हुए हैं. शहर में धूल उड़ रही है, शहर की सभी स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं. गन्नौर के लोग भाजपा सरकार से पूरी तरफ खपा है.

इस दौरान पूर्व स्पीकर ने कहा कि बरोदा के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत होगी और नया इतिहास बनेगा. आज पूरे हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा का ग्राफ बढ़ रहा है. शर्मा ने कहा कि इस सरकार में अब तक शराब, रजिस्ट्री सहित अन्य घोटाले उजागर हो चुके हैं, लेकिन जांच में कुछ भी सामने नहीं आ रहा.

सुनिए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा का बयान.

कुलदीप शर्मा ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री केवल पत्थर रख रहे हैं कोई भी कार्य पूरा नहीं हो रहा है. आज युवा नौकरी के लिए भटक रहे हैं, कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है और मुख्यमंत्री की नीतियों के कारण ही आज पूरे प्रदेश में कोरोना जैसी महामारी फैल रही है.

ये भी पढ़ें-दुश्मनों से नहीं राफेल को कबूतरों से है खतरा ! एयर मार्शल ने लिखा पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details