हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

वायरल वीडियो: कांग्रेस नेता कपूर नरवाल ने अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार को बताया चोर - बरोदा उपचुनाव कांग्रेस

कांग्रेस नेता कपूर नरवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बरोदा के रण में उतरे अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

congress leader kapoor narwal accuses induraj narwal of corruption
कांग्रेस नेता कपूर नरवाल

By

Published : Nov 2, 2020, 6:08 PM IST

सोनीपत:बरोदा उपचुनाव में वोटिंग से पहले कांग्रेस में एक बार फिर फूट देखने को मिली है. कांग्रेस के ही दिग्गज नेता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बरोदा के रण में कांग्रेस उम्मीदवार इंदूराज नरवाल उर्फ भालू पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहे हैं.

कांग्रेस नेता कपूर नरवाल का वायरल वीडियो

कपूर नरवाल वीडियो में साफ इंदूराज नरवाल पर गंभीर आरोप लगाते दिख रहे हैं. वीडियो में वो कह रहे हैं कि...

'बरोदा की जनता कांग्रेस उम्मीदवार से खुश नहीं है और मैंने 15 अक्टूबर को भूपेंद्र सिंह हुड्डा से कहा था कि वो चोर-उचक्का है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा राज में उन्होंने 200 लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर पैसे ले रखे हैं. जिसकी वजह से लोग हुड्डा को भी बोलते हैं कि इस सीट पर इंदूराज को टिकट देकर नाश क्यों कर दिया?

ये भी पढ़ें:-बरोदा उपचुनाव: 2019 में 68.99 प्रतिशत हुआ था मतदान, क्या कल वोटिंग में टूटेगा रिकॉर्ड?

दरअसल चुनाव से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस इस चुनाव में कपूर नरवाल को टिकट देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जिससे नाराज कपूर नरवाल निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर दावेदारी पेश की, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कपूर नरवाल को मना लिया था. जिसके बाद कपूर नरवाल ने टिकट वापस ले लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details