सोनीपत:मनोहर मंत्रिमंडल की इकलौती महिला मंत्री कविता जैन के हाथ भी हार लगी है. वो पिछले दो बार से सोनीपत विधानसभा सीट से विधायक रह चुकी है, लेकिन इस बार सोनीपत की जनता ने उन्हें सिरे से नकार दिया. कविता जैन की जगह सोनीपत की जनता ने कांग्रेस के सुरेंद्र पंवार पर भरोसा जताया है.
कैबिनेट मंत्री कविता जैन हारी
सोनीपत विधानसभा सीट से जीतने के बाद कविता जैन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. सुरेंद्र पंवार ने अपनी जीत का श्रय सोनीपत की जनता को दिया. उन्होंने कहा कि कविता जैन और उनके पति राजीव जैन ने सोनीपत की जनता से जो वायदे किए थे उन्हें पूरा नहीं किया. जिसका खामियाजा उन्हें चुनाव हारकर भुगतना पड़ा. सुरेंद्र पंवार ने ने कहा कि जिस उम्मीद से सोनीपत की जनता ने कविता जैन को जिताया था वो उनकी उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाई.
ईटीवी भारत पर सुरेंद्र पंवार कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह ने कविता जैन को हराया
इसके साथ ही सुरेंद्र सिंह ने कविता जैन पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि वो पहले से ही ये बात कह रहे हैं कि कविता जैन और उनके पति ने भ्रष्टाचार कर जनता का पैसा खाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर हर तरह के भ्रष्टाचार की जांच की जाएगी.
सुरेंद्र सिंह ने कविता जैन पर लगाए आरोप
वही सुरेंद्र पंवार ने ये भी कहा कि शहरी स्थानीय निकाय मंत्रालय कविता जैन के पास था. निकाय चुनाव ना करवा कर कविता जैन और उनके पति राजीव जैन ने भ्रष्टाचार को अंजाम दिया. जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. सुरेंद्र पवार ने कहा कि वो नगर निगम के चुनाव करवाकर सोनीपत की जनता को उनका हक दिलाएंगे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: बड़ा उलटफेर, कैथल से रणदीप सुरजेवाला हारे चुनाव