हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज नरवाल की जीत, योगेश्वर दत्त हारे - बरोदा विधानसभा उपचुनाव नतीजे 2020

बरोदा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने दस हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज को इंदुराज को 60 हजार 367 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त को 49 हजार 850 वोट मिले हैं.

congress candidate induraj narwal won
congress candidate induraj narwal won

By

Published : Nov 10, 2020, 3:10 PM IST

Updated : Nov 10, 2020, 4:28 PM IST

सोनीपत: बरोदा विधानसभा उपचुनाव में इंतजार की घड़ी आखिरकार खत्म हो गई. इस उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज नरवाल ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के उम्मीदवार योगेश्वर दत्त को 10 हजार से ज्यादा वोट के अंतर से मात दी है.

कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज नरवाल को 60 हजार 367 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त को 49 हजार 850 वोट मिले हैं. इस तरह कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज ने बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त को 10 हजार 517 वोटों के अंतर से हराया.

इंदुराज ने जीत के बाद कहा कि ये जनता और किसान, मजदूर की जीत है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा का धन्यावाद किया.

कांग्रेस की जीत पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि बरोदा की जनता ने किसान-मजदूर विरोधी ताकतों को अपने फैसले से करारा जवाब दिया है. इंदुराज नरवाल की जीत किसानों और मजदूरों की जीत है. बरोदावासियों को मैं विश्वास दिलाती हूं कि कांग्रेस पार्टी आपके विश्वास पर खरी उतरेगी.

20 राउंड की काउंटिंग में शुरु से ही कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज बढ़त के साथ आगे नजर आए. जैसे-जैसे काउंटिंग अंतिम चरण तक बढ़ी बरोदा की जनता ने कांग्रेस की जीत पक्की कर दी. दूसरे नंबर पर बीजेपी के उम्मीदवार योगेश्वर दत्त रहे. योगेश्वर दत्त इस बार बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की तरफ से साझा उम्मीदवार थे.

ये भी पढ़ें- बरोदा चुनाव में जैसी उम्मीद थी वैसे ही परिणाम सामने आए- हुड्डा

उपचुनाव में इनलो उम्मीदवार जोगेंद्र मलिक ने पहले ही अपनी हार स्वीकर कर चुके हैं. 10 राउंड की गिनती के बाद वो मतदान केंद्र छोड़कर बाहर निकल गए थे. वहीं लोकतंत्र सुरक्षा मंच के संस्थापक राजकुमार सैनी अपनी जमानत भी नहीं बचा सके.

Last Updated : Nov 10, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details