सोनीपत:3 नवंबर को हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है और उससे पहले बरोदा विधानसभा सीट पर सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं. वहीं इस बार कांग्रेस ने अपने एक आम कार्यकर्ता इंदुराज नरवाल को मैदान में उतारा है.
इंदुराज नरवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि योगेश्वर दत्त ने बेशक कुश्ती के अखाड़े में पहलवानों को चित किया हो, लेकिन मुझे विश्वास है कि मैं उन्हें राजनीतिक अखाड़े में जरूर चित करूंगा.
'योगेश्वर ने पहलवानों को चित किया होगा, मैं उन्हें राजनीतिक अखाड़े में चित करूंगा' 'कपूर नरवाल मेरे भाई हैं'
इंदुराज नरवाल ने कहा कि दीपेंद्र सिंह हुड्डा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा मेरे चुनाव की बागडोर संभाले हुए हैं और भाई दीपेंद्र सिंह हुड्डा तो मेरे पूरे चुनाव में यहीं पर रहेंगे और मेरा चुनाव लड़ेंगे. वहीं डॉक्टर कपूर नरवाल के नामांकन वापसी के रोमांचक घटनाक्रम पर नरवाल ने कहा की डॉ. कपूर नरवाल मेरे भाई हैं और मैं पहले दिन से ही ये कहता आ रहा हूं.
'यहां कांग्रेस ही जीत रही है'
इंदुराज नरवाल ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि बरोदा हलका भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा का गढ़ नहीं है. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा ने इस विधानसभा को अपना घर समझकर विकास कार्य करवाए हैं. जो लोग ये कह रहे हैं कि ये उनका गढ़ नहीं है वो गलत कह रहे हैं और मैं सभी को बता दूं कि यहां कांग्रेस ही चुनाव जीत रही है.
ये भी पढे़ं-योगेश्वर दत्त की मां बोली, 'बरोदा में इस बार 25 हजार वोटों से जीतेगी बीजेपी'